हल्द्वानी: जमरानी बांध परियोजना में नहीं होगा बिजली उत्पादन 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जमरानी बांध परियोजना का उद्देश्य सिंचाई और पीने के लिए पानी उपलब्ध कराने के साथ ही बिजली का उत्पादन करना भी था। अब इसमें बिजली उत्पादन की योजना को हटा दिया गया है। परियोजना के अंतर्गत लगभग 15 मेगावाट बिजली का उत्पादन होना था जिससे हल्द्वानी को बिजली की आपूर्ति होती लेकिन अब इसमें संशोधन कर दिया गया है जिसके बाद परियोजना में बिजली उत्पादन नहीं किया जाएगा।

इधर, जमरानी बांध परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि बांध से मुख्यत: पूरे हल्द्वानी को पीने का पानी और किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। यहां तक कि उत्तर प्रदेश को भी इससे सिंचाई का पानी उपलब्ध होगा। बता दें कि परियोजना में उत्तर प्रदेश के साथ हुए एमओयू के अनुसार वह 635 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

इधर, पेयजल निगम के ईई एके कटारिया ने बताया कि परियोजना से बिजली उत्पादन योजना को हटाने से पानी की आपूर्ति करने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि बांध निर्माण शुरू होने पर वह भी साथ-साथ पेयजल कार्य कर सकते हैं। कहा कि योजना पूरी होने पर पूरे शहर को पीने योग्य पानी मिलेगा और भविष्य में  पानी की बढ़ने वाली जरूरतें पूरी होंगी।

संबंधित समाचार