Kanpur Suicide: इनकम टैक्स अधिकरी की मां ने उठाया खौफनाक कदम...देखते ही परिजनों की निकल गई चीख
कानपुर में बीमारी से परेशान इनकम टैक्स अधिकारी की मां ने लगाई फांसी
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी में बीमारी से परेशान इनकम टैक्स अधिकारी की मां ने शुक्रवार देर रात आंगन के जाल में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सुबह पति ने शव लटकता देख पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
कोयला नगर, सीओडी कॉलोनी निवासी रिटायर्ड शिक्षक होरी लाल पाल पत्नी प्रभा देवी (65) के साथ रहते थे। होरी लाल के दो बेटे योगेश व रोहित है। भतीजे अमरेंद्र पाल ने बताया कि योगेश बरेली में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व रोहित बरेली में एसबीआई में तैनात है। घर में होरीलाल ही प्रभा के साथ रहते थे। बताया कि प्रभा बीपी, शुगर समेत तमाम बीमारियों से ग्रसित होने के कारण परेशान रहती थी।
शुक्रवार रात खाना खाने के बाद होरीलाल ऊपर कमरे में सोने चले गए, जबकि प्रभा नीचे कमरें में सो गईं। देर रात आंगन में लगे जाल में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह करीब छह बजे आंख खुलने पर होरीलाल नीचे आए तो शव फंदे से लटकता देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat News: एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को पकड़ा...जमीन के मामले में किसान से ले रहा था रिश्वत
