कुतुबखाना पुल: 600 टन वजन के साथ शुरू की लोड टेस्टिंग, पांच दिन तक परीक्षण...फिर शुरू होगी आवाजाही
फोटो- लोड टेस्ट के दौरान कुतुबखाना पुल पर खड़े ट्रक।
बरेली, अमृत विचार: कुतुबखाना पुल लगभग बनकर तैयार है, जल्द ही इस पर वाहन दौड़ने लगेंगे। इससे पहले पुल की मजबूती की जांच शुरू हो गई है। शनिवार को मुख्य परीक्षण यानी लोड टेस्ट किया गया। इसके तहत 150 टन वजन के चार ट्रक को एक साथ पुल पर चार अलग-अलग जगहों पर खड़ा किया गया। छह सौ टन वजन होने पर पुल पर कितना दबाव पड़ता है,, इसकी जांच के लिए पुल के नीचे प्रिज्म लगाए गए। एक मशीन से दबाव को रिकार्ड किया गया।
सेतु निगम के डीपीएम अरुण कुमार ने बताया कि पुल की मजबूती जांच करने को पिछले दस दिनों में तीन टेस्ट (कैपो कोर और यूपीवी) कराए गए थे। जिसमें सबकुछ ठीक मिला। शनिवार से पुल की मजबूती परखने के लिए लोड टेस्ट शुरू किया गया। अब यह आखिरी टेस्ट है, जो पांच दिनों तक चलेगा। जांच में यदि सब कुछ ठीक मिला तो अगले सप्ताह पुल पर शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी बताया कि पुल के नीचे सर्विस रोड का निर्माण सात दिनों में पूरा हो जाएगा। दिन में आवागमन अधिक रहता है, इसीलिए रात में ज्यादा काम कराया जा रहा है। वहीं, विद्युत विभाग ने भी पुल के बगल से बिजली लाइनों के पुराने तार हटाने के साथ नई लाइन को ठीक करने का काम भी शुरू हो गया है। यह काम 30 मार्च तक पूरा होने का अफसर दावा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: ठगी का शिकार हुआ पिता, इंस्पेक्टर बनकर ठग बोला- लड़की के साथ गलत काम में पकड़ा गया है बेटा
