Kanpur News: घनी आबादी व मालिन बस्तियां टीबी बैक्टीरिया के घर...चौंकाने वाले आकंड़े कर रहे खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में घनी आबादी व मालिन बस्तियां टीबी बैक्टीरिया के घर

कानपुर, अमृत विचार। सरकार ने वर्ष 2025 तक देश को टीबी रोग से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इसे देखते हुए जिले के क्षय रोग अधिकारियों ने टीबी के खिलाफ मजबूती से अभियान चलाने की तैयारी की है। अधिकारियों का मुख्य फोकस घनी आबादी वाले क्षेत्र और मालिन बस्तियों पर है। क्योंकि इन क्षेत्रों में लक्षणयुक्त रोगी अधिक मिलते हैं। 

शहर में वर्तमान में 12,933 लोग टीबी से ग्रसित है, जबकि 500 लोगों ने इलाज में लापरवाही बरतते हुए टीबी को और गंभीर रूप दे दिया, जिससे अब वह एमडीआर से ग्रस्त हो गए। इन मरीजों पर जिला क्षय रोग विभाग के अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों की नजर रहती हैं। 

ताकि कोई भी मरीज इलाज के प्रति लापरवाही न बरत सके। क्योंकि एक टीबी का रोगी एक साल में एक दर्जन से अधिक लोगों को टीबी रोगी बना सकता है। इसीलिए सरकार ने वर्ष 2024 में जिला क्षय रोग विभाग को 12,650 टीबी रोगियों को ढूंढ़ने का लक्ष्य दिया है। 

ताकि ऐसे मरीजों का जल्द से जल्द इलाज शुरू हो और जिला वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त हो सके। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन के तहत चले टीबी रोगी खोज अभियान में जनवरी माह से अब 1948 लोगों में टीबी के लक्षण नजर आए हैं। ये प्री टीबी के मरीज हैं। 

टीबी  रोगी खोज अभियान, इलाज व जांच के संबंध में शनिवार को जिला क्षय रोग केंद्र में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.रविंद्र प्रताप मिश्रा ने कर्मियों के साथ बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एचएलएफपीपीटी के कॉडिनेटर बलबंत सिंह ने बताया कि सरकार का कंपनी से एमओयू हुआ है। 

कंपनी के टीम में 32 लोग शामिल है, जो 105 सरकारी कर्मियों के साथ टीबी रोगियों को खोजने में मदद, उनका डाटा दर्ज करने में मदद करेंगे। इसके साथ ही लोगों को टीबी से बचाव, लक्षण आदि के लिए जागरूक करने का भी काम करेंगे। 

13 – हजार जिले में टीबी रोगियों की कुल संख्या
500 – मरीज बीच में इलाज छोड़ने से जोखिम श्रेणी में 
1948-  एक माह में मिले टीबी के नए रोगी 
12,650-  टीबी रोगी खोजने का मिला शासन से इस वर्ष लक्ष्य

ये भी पढ़ें- Kanpur: पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद...अधिवक्ताओं ने गोविंद नगर थाने का किया घेराव, नारेबाजी कर ये मांग की, देखें- VIDEO

 

संबंधित समाचार