पीलीभीत: इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, युवती की बरामदगी को लगाईं दो टीमें, चुनौती अब भी बरकरार 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

पीलीभीत, अमृत विचार: दूसरे समुदाय के युवक द्वारा बहला फुसलाकर ले जाई युवती के मामले में कार्रवाई और बरामदगी को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में घिरने के बाद आखिरकार  इंस्पेक्टर बरखेड़ा मृ़दुल कांत शुक्ला पर गाज गिर ही गई।

एक पक्ष की ओर से लगातार दो दिन तक किए गए विरोध में धरना प्रदर्शन व जाम लगाने के बाद इंस्पेक्टर को थाने से हटाकर रिट सेल स्थानांतरित कर दिया गया है। उनके स्थान पर नए इंस्पेक्टर की तैनाती कर दी गई है। हालांकि युवती की बरामदगी की चुनौती बरकरार है।

बता दें कि बरखेड़ा क्षेत्र की एक युवती को 19 फरवरी को दूसरे समुदाय का युवक बहला फुसलाकर ले गया। दो समुदायों से जुड़ा मामला होने पर तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस के पास मौखिक सूचना पहुंची लेकिन आरोप है कि इसे थाना स्तर पर गंभीरता से नहीं लिया गया।  युवती की 26 फरवरी को शादी होनी है। 

ऐसे में बरामदगी को लेकर विरोध में लोग सड़क पर उतर आए। शुक्रवार और शनिवार लगातार दो दिन रात में जाम लगाकर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई। इंस्पेक्टर बरखेड़ा की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए गए।  आरोपी पक्ष से सांठगांठ की बात कही गई।  मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया। जिसके बाद गंभीर आरोपों में घिरे इंस्पेक्टर मृदुल कांत शुक्ला पर गाज गिरा दी गई। 

उनसे देर थाने का चार्ज छीन लिया गया और इनके स्थान पर अरविंद सिंह चौहान को नया बरखेड़ा थाने का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया । युवती की बरामदगी को लेकर एसओजी टीम को भी लगाया गया है, ताकि जल्द पूरे मामले का नियमानुसार निस्तारण हो सके।

नवागत प्रभारी निरीक्षक ने रविवार को कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। युवती की आज शादी होनी है, ऐसे में उसकी बरामदगी को लेकर प्रयास तेज कर दिए गए हैं। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। दो टीमें सुरागरसी में जुटी हुई है।

युवती की बरामदगी को लेकर टीमें लगी हुई है। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। जिस पर युवक पर फुसलाकर ले जाने का आरोप है। उसके परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है। लड़की की बरामदगी के लिए  दो टीमें रवाना भी की गई है---अरविंद सिंह चौहान, इंस्पेक्टर बरखेड़ा।

यह भी पढ़ें- Pilibhit News: आखिर कब जागेंगे जिम्मेदार, तालाब से सटी सड़क बदहाल...बना रहता है हादसे का खतरा

संबंधित समाचार