हल्द्वानी: पुलिस ने नगर निगम से पूछे छह सवाल... मांगे कंपनी बाग के दस्तावेज

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। फर्जीवाड़ा कर कंपनी बाग की जमीन को मलिक की बगीचा बनाकर हड़पने के मामले में पुलिस की जांच शुरू हो गई है। पुलिस ने नगर निगम को पत्र लिखकर छह सवालों के जवाब और कंपनी बाग से जुड़े सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है। 

कंपनी बाग की 13 बीघा जमीन को खुर्द-बुर्द करने के मामले में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त ने अब्दुल्ला बिल्डिंग लाइन नंबर 8 निवासी साफिया मलिक पत्नी अब्दुल मलिक, अब्दुल्ला बिल्डिंग लाइन नंबर 8 निवासी अब्दुल मलिक पुत्र स्व.अब्दुल रज्जाक, अख्तरी बेगम पत्नी नन्हें खां, नबी रजा खां पुत्र अशरफ खां, लाइन नंबर 17 आजादनगर निवासी गौस रजा खां पुत्र स्व.अशरफ खां और बरेली उत्तर प्रदेश निवासी अब्दुल लतीफ के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नगर निगम को पत्र भेजकर छह सवालों के जवाब पूछे हैं। जिसमें पहला सवाल यह है कि कंपनी बाग की जमीन किसकी थी और किस विभाग ने यह जमीन लीज पर दी थी। 
मामले में सोमवार को एसएसआई महेंद्र प्रसाद ने नगर निगम को पत्र रिसीव कराया है। इसमें सभी प्रपत्र की कॉपी, नजूल रजिस्टर की कॉपी आदि मांगी गई है।

साथ ही कंपनी बाग की जमीन किसे लीज में मिली थी। किस विभाग ने लीज दी थी। किस अ​धिकारी की ओर से लीज पेपर जारी किए गए। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि निगम को पत्र भेजकर जानकारी मांगी गई है। साथ ही पूछा गया है कि जिस मरे हुए व्य​क्ति का शपथ पत्र लगाया गया है। क्या उसका नगर निगम के जन्म-मृत्यु रजिस्टर में उल्लेख है।