लखनऊ : साफ पानी बर्बाद कर रहे सरकारी विभाग, कार को चमकाने में हो रहा इस्तेमाल

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित सरकारी विभाग साफ पानी बर्बाद करने में जुटे हैं। कार को चमकाने में साफ पानी का इस्तेमाल हो रहा है। जलसंरक्षण करने की बात तो दूर सड़कों पर यह पानी बहाया जा रहा है। यह हम नहीं कर रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो इस बात की गवाही दे रहे हैं। इन वीडियो को सच मान लें तो इन विभागों में तैनात अधिकारी और कर्मचारी अपने गाड़ियों को चमकाने के लिए सैकड़ों लीटर पानी खराब कर रहे हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मंगलवार को दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। यह दोनो वीडियो दो अलग-अलग विभागों के बताये जा रहें है। इस वायरल वीडियों में कई गाड़ियों को धुला जा रहा है वह भी पाइप लगाकर। रगड़-रगड़ कर गाड़ियां साफ की जा रही हैं और पीने का पानी सड़कों पर बहाया रहा है। यह वायरल वीडियो कमिश्नर वाणिज्यकर और सीजीएसटी एवं सीमा शुल्क विभाग का बताया जा रहा है। 

जलसंरक्षण को लेकर लगातार सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन सरकारी विभागों में ही पानी की बर्बादी को लेकर जागरुकता की कमी दिखाई दे रही है। इस मामले में जलसंस्थान के अधिकारियों की मानें तो सरकारी विभागों में कार व अन्य गाड़ियों की धुलाई को लेकर कोई नियम नहीं है। जहां पर प्राइवेट तौर पर कार वाशिंग का कार्य होता है, उन जगहों पर कामर्शियल टेक्स वसूला जाता है। सरकारी विभागों को लेकर कोई नियम नहीं है। यहां तो पानी की बर्बादी को लेकर व्यक्ति को स्वयं जागरुक होना चाहिए।

Untitled-26 copy

यह भी पढ़ें: गुड न्यूज! मां बनने वाली हैं सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां, खुशी से झूम उठे फैंस

संबंधित समाचार