Chitrakoot News: गोकशी-तस्करी के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार, कार में बाइक की नंबर प्लेट लगा करते थे वारदात

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चित्रकूट में गोकशी-तस्करी के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार

चित्रकूट, अमृत विचार। थाना बरगढ़ और एसओजी की संयुक्त टीम ने गोकशी और तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों प्रयागराज जिले के निवासी हैं। इनसे दो तमंचा-कारतूस, छुरे,  स्टील राड और बांका के साथ कूटरचित नंबर प्लेट लगी स्कार्पियो बरामद की गई है।  

एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि चार फरवरी को सूबेदार कोल निवासी बरगढ़ थानांतर्गत ग्राम महरजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका और दादूलाल के दो गोवंश किसी ने ले जाकर महरजा जंगल में काटे और मांस ले गए। वहां कुछ अवशेष पड़े हैं। 

Chitrakoot 1 (2)

इस पर प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ व प्रभारी एसओजी को खुलासे की जिम्मेदारी दी गई थी। 27 फरवरी को मुखबिर से मिली सूचना पर कि घटना से सबंधित आरोपी फिर उसी ओर जाने वाले हैं, पुलिसकर्मियों ने चन्नाड की ओर जाने वाली कच्ची सड़क पर स्कार्पियो पर सवार तीन लोगों को घेराबंदी कर दबोचा। 

गिरफ्तार लोगों में मोहम्मद फैजान (29) पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी अहमदपुर असरौली थाना पूरामुफ्ती (प्रयागराज), 2. मोहम्मद नैस (25) पुत्र मोहम्मद इरफान निवासी खेढुवा थाना एयरपोर्ट (प्रयागराज) और सद्दाम (28) पुत्र मोहम्मद शकील निवासी मरियाडीह थाना पुरामुफ्ती (प्रयागराज) हैं। स्कार्पियो इब्राहिम पुत्र हारुन निवासी हटवा की बताई गई। कार में बाइक की नंबर प्लेट लगी थी।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने कुबूल किया कि 03/04 फरवरी को उन लोगों ने दो गोवंशों को काटा था पर एक व्यक्ति के आते हुए दिखने पर छोड़कर भाग गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश मौर्य, एसआई पवन कुमार प्रधान, एसआई रामआधार सिंह, मुख्य आरक्षी नितेश समाधिया, जितेंद्र कुशवाहा, आरक्षी रोहित सिंह, रंजीत यादव और ज्ञानेश मिश्रा और रोहित यादव शामिल रहे। 

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: बेइज्जती का बदला लेने के लिए की थी हार्डवेयर व्यापारी की हत्या...पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार