Kanpur Crime: बेइज्जती का बदला लेने के लिए की थी हार्डवेयर व्यापारी की हत्या...पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
कानपुर में हार्डवेयर व्यापारी हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थानाक्षेत्र के प्रेमपुर में हार्डवेयर व्यापारी मनीष की हत्या मामले में मंगलवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी शिवम कुशवाहा, उसके पिता राम सिंह कुशवाहा व एक अन्य नामजद आरोपी अनुज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसओ महाराजपुर ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए गठित की गई टीम और सर्विलांस सेल की मदद से आरोपियों को नौबस्ता थाना इलाके से सोमवार देर शाम गिरफ्तार किया गया।
मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे मनीष के शव का नागापुर गंगाघाट पर पुलिस सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें की सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर काफी हंगामा किया था। इसलिए रात में भी पुलिस ने गांव में कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त कर रखा था।
मनीष की हत्या किए जाने का कारण पूछने पर मुख्य आरोपी शिवम कुशवाहा ने बताया कि उसके छोटे भाई को स्कूल से निकलवाने के बाद मनीष और उसके पिता ने उसके पिता और उसकी काफी बेइज्जती की थी। हालांकि मृतक मनीष के परिजन पैसे के लेनदेन में हत्या की बात कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- Kanpur: साहब 100 रुपये ले लो...हमारे साथ न्याय कर दो...एसीपी कार्यालय के सामने मासूम बेटी के साथ धरने पर बैठा पिता
