Kanpur: साहब 100 रुपये ले लो...हमारे साथ न्याय कर दो...एसीपी कार्यालय के सामने मासूम बेटी के साथ धरने पर बैठा पिता
कानपुर में एसीपी कार्यालय के सामने मासूम बेटी के साथ धरने पर बैठा पिता
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर स्थित एसीपी कार्यालय के सामने एक पीड़ित व्यक्ति अपनी मासूम बेटी के साथ धरने पर बैठ गया। उसने बताया कि दबंगों ने उसके साथ मारपीट की, लेकिन शिकायत करने पर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
पीड़िता बोला- साहब ये लो 100 रुपये और हमारे साथ न्याय कर दो। मकड़ी खेड़ा निवासी एक दलित व्यक्ति अपनी छोटी बेटी को लेकर के कल्याणपुर स्थित एसीपी कार्यालय के पास सड़क पर बैठ गया। पीड़ित ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने उसके साथ अक्सर मारपीट करते है। धरने पर बैठने के दौरान खून भी बह रहा था, लेकिन संबंधित चौकी पर शिकायत करने के बावजूद भी सुनवाई नहीं हो रही है।
