किच्छा: विवाह के 17 वर्षों बाद तीन तलाक... पीड़िता पहुंची पुलिस के पास...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में निकाह के 17 वर्षों बाद तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया है।  विवाह के करीब 17 वर्षों बाद आरोपी पति ने पीड़िता को तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। घर से निकालने से पूर्व पति सहित आरोपी ससुरालियों ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में किच्छा कोतवाली अंतर्गत ग्राम दरऊ  तथा वर्तमान में मोहल्ला टांडा हुरमतनगर, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश)  निवासी श्रीमती समीना पुत्री बब्बू ने बताया कि उसका निकाह ग्राम दरऊ निवासी बाबू पुत्र शरीफ के साथ करीब 17 वर्षों पूर्व हुआ था। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही आरोपी पति पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार तथा लड़ाई झगड़ा करने लगा और  पति बाबू ने अक्सर मायके से पैसे लेकर आने का दबाव बनाते हुए पीड़िता के साथ मारपीट शुरू कर दी।

पीड़िता ने बताया कि उसके मायके पक्ष काफी गरीब हैं  तथा अपनी  गृहस्ती बचाने के लिए उत्पीड़न बर्दाश्त करती रही। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता का आरोप है कि पति बाबू के साथ-साथ देवर अजीम एवं अहमद उर्फ अन्ना, देवरानी उजमा भी मारपीट करते थे।

आरोप है कि विगत 10 जनवरी को पति बाबू, देवर अजीम एवं अहमद उर्फ अन्ना, देवरानी उजमा ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट की तथा मारपीट करने के बाद पति बाबू ने तीन तलाक बोलते हुए तन्हा कपड़ों में पीड़िता को घर से निकाल दिया। घटना के बाद पीड़िता की सूचना पर पहुंचे भाई के साथ वह मायके चली गई। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है

संबंधित समाचार