मंत्री जनरल वीके सिंह ने अयोध्या कैंट स्टेशन पर श्रद्धालुओं का किया स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। केंद्रीय मंत्री व गाज़ियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह बुधवार को अचानक रामनगरी पहुंच गए। वह अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंचे। यहां गाजियाबाद से आई आस्था स्पेशल ट्रेन से उतरे श्रद्धालुओं पर उन्होंने पुष्प वर्षा की। उन्होंने बताया कि पहले उनका आने का कार्यक्रम तय नहीं था। इसलिए ट्रेन से उनकी बेटी श्रद्धालुओं को लेकर आई हैं। कल ट्रेन के रवाना होते समय भी वह स्टेशन पर मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि पूरे देश से श्रद्धालुओं को पवित्र श्रीराम मंदिर और श्रीरामलला के दर्शन के लिए लाने को आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। जिसकी सुविधा से यात्री लगातार अयोध्या दर्शन को आ रहे हैं। 

ये भी पढ़ें -CM योगी ने UP Police के सुधार को दी करोड़ों की सौगात, कहा-दंगाइयों के लिए काल है हमारी पुलिस

संबंधित समाचार