Saudi Pro League : क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मैच के दौरान अश्लील इशारा करना पड़ा भारी, एक मैच के लिए निलंबित 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रियाद। सऊदी प्रो लीग फुटबॉल में अल नासर के लिये खेलते हुए कथित तौर पर अश्लील इशारे करने की वजह से पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक मैच के लिये निलंबित कर दिये गए हैं।

अल नासर ने स्थानीय प्रतिद्वंद्वी अल शबाब को रविवार को 3 . 2 से हराया जिसके बाद रोनाल्डो ने विरोधी टीम के समर्थकों को देखकर अभद्र इशारे किये। दर्शक उनके चिर प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेस्सी के नाम से ‘मेस्सी मेस्सी’ के नारे लगा रहे थे । 

सउदी अरब फुटबॉल महासंघ की अनुशासन और नैतिकता समिति ने सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को इस निलंबन की घोषणा की । अल नासर को अगले मैच में अल हजम से खेलना है। रीयाल मैड्रिड और मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व स्टार रोनाल्डो को करीब पांच हजार डॉलर अल शबाब को और आधी राशि महासंघ को भी जुर्माने के तौर पर देनी होगी। इस फैसले के खिलाफ अपील भी नहीं की जा सकती है। 

ये भी पढे़ं : ईशान किशन-श्रेयस अय्यर ‍BCCI के केंद्रीय अनुबंध से बाहर, रोहित शर्मा और विराट कोहली शीर्ष वर्ग में बरकरार 

संबंधित समाचार