लखनऊ: नीलामी के दौरान मिट्टी कारोबारी ने की ठेकेदार से मारपीट
ठेकेदार ने काकोरी थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग
काकोरी, लखनऊ, अमृत विचार। केंद्रीय उपोषण बागवानी संस्थान रहमान खेड़ा में नीलगिरी वृक्ष (यूकेलिप्टस) के 728 पेड़ों की नीलामी प्रक्रिया के दौरान एक मिट्टी कारोबारी ने ठेकेदार से मारपीट की थी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर ठेकेदार ने मिट्टी कारोबारी व उसके साथी के खिलाफ काकोरी थाने में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टिकरीखुर्द गांव निवासी ठेकेदार अजय कुमार लकड़ी कटान की ठेकेदारी करते हैं। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे रहमान खेड़ा स्थित केन्द्रीय उपोषण बागवानी संस्थान में नीलगिरी वृक्ष की नीलामी प्रक्रिया में वह शामिल था। आरोप है कि टेंडर प्रक्रिया में काकोरी के भलिया गांव निवासी एक मिट्टी कारोबारी भी मौजूद था।
पीड़ित ने बताया कि मिट्टी कारोबारी ने पहली बोली लगाई। जिसके बाद उसने बोली लगाई। आरोप है बोली लगाने से नाराज मिट्टी कारोबारी उसको अपशब्द कहने लगा। इसका विरोध करने पर आरोपी ने साथियों के संग मिलकर पीड़ित की पिटाई कर दी। हालांकि, संस्थान के कर्मचारियों के हस्तक्षेप से मामला रफा-दफा हो गया। जिसके बाद पीड़ित घर जाने लगा।
तब मिट्टी कारोबारी के एक साथी ने उस पर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद ने बताया कि ठेकेदार ने खनन माफिया व उसके साथियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
दबंगई के बल पर करता अवैध खनन
ठेकेदार अजय ने बताया कि माल, काकोरी क्षेत्र में मिट्टी कारोबारी दबंगई के बल पर अवैध खनन करवाता है। स्थानीय पुलिस को भी इस बात की जानकारी है। बावजूद इसके जिम्मेदार मिट्टी कारोबारी पर कार्रवाई करने से बचते हैं।
यह भी पढ़ें:-गोंडा: क्षेत्र पंचायत की बैठक में 18 करोड़ के विकास कार्यों पर लगी मुहर, जानिए क्या बोले विधायक
