प्रयागराज: पतंग का लालच देकर बच्चे को किया अगवा, आप्राकृतिक संबंध बनाने में हुआ विफल तो कुएं में फेंका, आरोपी गिरफ्तार
प्रयागराज/नैनी, अमृत विचार। पतंग का लालच देकर 5 साल के एक बच्चे के साथ आप्राकृतिक दुष्कर्म करने की नियत से अगवा करने के बाद उसकी हत्या का मामला संज्ञान में आया है। मामला करछना थाना के भीरपुर अंतर्गत एक गांव का है। जहां एक कुएं में पांच साल के अबोध बालक को पुलिस ने मौत के मुंह से बाहर निकाल उसकी जान बचाई। बालक से पूछताछ के बाद पर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक नैनी के काजीपुर क्षेत्र का एक बच्चा बुधवार की सुबह ग्यारह बजे घर के सामने खेल रहा था। इस बीच वो गायब हो गया। जिसके बाद घरवाले परेशान हो गये। घर के बाहर काफी खोजबीन की गयी लेकिन वह बच्चा नहीं मिला।परिजनों ने नैनी पुलिस से बुधवार को शिकायत की थी।
जिसके बाद नैनी इंस्पेक्टर यशपाल सिंह और एसओजी टीम ने यमुनापार में सक्रियता से बच्चे की तलाश शुरू की की। रात भर सर्च आपरेशन चलाया। जिसके बाद बच्चे का सुराग करछना के भीरपुर अंतर्गत नीबी गांव में मिला। टीम ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पकड़ा गया आरोपी पड़ोस में ही रहने वाले एक महिला का रिश्तेदार बताया गया है। आरोपी दिनेश कुमार उर्फ़ अंग्रेजी पुत्र सुरेंद्र कुमार सुद्दन निवासी नीबी भीरपुर का है। जिसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अपने साथ में लेकर घटनास्थल पर पहुंच गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर बच्चे को सकुशल कुएं से बाहर निकाला और परिजनों को सौप दिया।
बच्चे की मां ने बताया कि जिस आरोपी ने बच्चे को अगवा किया था वह पड़ोस में रहने वाली एक रिश्तेदार के घर आया हुआ था। कई दिनों वह बच्चे को पतंग देने का लालच दे रहा था। फिलहाल बच्चा अभी डरा और सहमा हुआ है। डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि बच्चा ठीक है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-Good Health और पौरुष जीवन कैप्सूल में मानक से अधिक स्टेरॉयड, इस्तेमाल और बिक्री रोकने के निर्देश
