Kanpur: आईआईटी को पूर्व छात्र ने दिए ढाई लाख अमेरिकी डॉलर; शैक्षणिक विकास को बढ़ावा देने में होगा राशि का इस्तेमाल...

Kanpur: आईआईटी को पूर्व छात्र ने दिए ढाई लाख अमेरिकी डॉलर; शैक्षणिक विकास को बढ़ावा देने में होगा राशि का इस्तेमाल...

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र ने संस्थान को दो करोड़ रुपये से अधिक (ढाई लाख अमेरिकी डॉलर) का दान दिया है। इस रकम से संस्थान में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में एंडोवेड कार्यक्रम स्थापित करके नवाचार, उत्कृष्टता और शैक्षणिक विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। संस्थान में आयोजित समारोह में पूर्व छात्र डॉ. राजीव गौतम, आईआईटी कानपुर और आईआईटीके फाउंडेशन के बीच त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। 

आईआईटी कानपुर (1)

आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र डॉ. राजीव गौतम ने संस्थान के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में तीन एंडोवेड कार्यक्रम स्थापित करने के लिए योगदान दिया है। यह पहल आईआईटी कानपुर, आईआईटी कानपुर फाउंडेशन और डॉ. गौतम के बीच हस्ताक्षरित त्रिपक्षीय समझौते के तहत की गई है। इस राशि का उपयोग एक एंडोवेड फैकल्टी चेयर, एक फैकल्टी फैलोशिप और छात्रों के लिए ट्रैवल ग्रांट कार्यक्रम के लिए होगा। इन कार्यक्रमों में ओम प्रकाश गौतम एंडोवेड फैकल्टी चेयर, राजीव और जॉयस गौतम फैकल्टी फैलोशिप और राजीव और जॉयस गौतम ट्रैवल ग्रांट शामिल है। 

इस ग्रांट को केमिकल इंजीनियरिंग में अनुसंधान गतिविधियां बेहतर करने के लिए बड़ा प्रोत्साहन माना जा रहा है। आईआईटी के निदेशक प्रो. एस. गणेश ने कहा कि एंडोवेड फैकल्टी चेयर, यंग फैकल्टी फेलोशिप और ट्रैवल ग्रांट का योगदान संस्थान को अधिक मजबूत, अनुसंधान प्रयासों को सुविधाजनक, युवा फैकल्टी की प्रतिभा पहचानने और छात्रों को वैश्विक प्रदर्शन के अवसर प्रदान करने के लिए होगा। यह कार्यक्रम उभरते शोधकर्ताओं को सशक्त बनाकर केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में शैक्षणिक और अनुसंधान गतिविधिया और मजबूत करेंगे।

अनुसंधान का विस्तार जरूरी

समारोह में डॉ. राजीव गौतम ने कहा कि अनुसंधान और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए अपने अल्मा मेटर को हर संभव योगदान देने में सक्षम होना गर्व की बात है। केमिकल इंजीनियरिंग विभाग ने उनकी पेशेवर यात्रा और सफलता में मजबूत तकनीकी नींव स्थापित करने के संसाधन प्रदान किए। उम्मीद है कि ये एंडोवेड कार्यक्रम केमिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र में बदलाव लाने वालों की अगली पीढ़ी को सशक्त बनाएंगे। 

1974 बैच के हैं छात्र

1974 में आईआईटी कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री लेने के बाद डॉ. गौतम ने उद्योग की मांगों को पूरा किया। उन्होंने रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल और गैस प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए विभिन्न उत्प्रेरक और पृथक्करण अनुप्रयोगों के निर्माण और परिचय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संस्थान ने 2020 में डॉ. गौतम को विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया था।

यह भी पढ़ें- Kanpur: शहर में AI टेक्नोलॉजी युक्त ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइट खत्म करेगी जाम; पूरी तरह हाईटेक होगा ट्रैफिक मैनेजमेंट

ताजा समाचार

बलिया में भीषण सड़क हादसा: हाइवे पर खड़े ट्रक में घुसी पिकअप, एक छात्र की मौत, कई घायल
IPS Transfer: दो आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के DCP विवेक चंद्र यादव
प्रयागराज: चप्पल, पर्स छोड़कर नए पुल से युवती ने लगाई छलांग, खोजबीन में जुटी पुलिस
APJ Abdul Kalam की पुण्यतिथि आज: CM योगी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि, कहा- कीर्तिमानों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
पीलीभीत: लेखपाल साहब ने लगाई ये कैसी रिपोर्ट! शुरू होते ही रुक गया एमआरएफ सेंटर का निर्माण.., पहले कहां थे जिम्मेदार
बाराबंकी: डीजल चोरों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, चार गिरफ्तार