Kanpur: बड़े बकाएदारों की कारगुजारी से नगर निगम के खजाने को लगा चूना; हाउस टैक्स में 13 करोड़ की चेक हुईं बाउंस
कानपुर, अमृत विचार। गृहकर वसूली के दौरान बड़े बकाएदारों से ली गईं 13.83 करोड़ रुपये की चेकें बाउंस हो गई हैं। इतनी बड़ी राशि की चेकें बाउंस होने के बावजूद नगर निगम अधिकारी बकाएदारों के खिलाफ किसी कार्रवाई से बच रहे हैं। लेखा विभाग की रिपोर्ट पर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने सभी जोनल अधिकारियों से चेक बाउंस होने के बाद फॉलोअप रिपोर्ट मांगी है। नगर आयुक्त ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
गृहकर बकाएदारी में कुर्की और बैंक खाता सीज होने की कार्यवाही के डर से लोगों ने नगर निगम अफसरों को चेकें थमा दी थीं, लेकिन ऐसी अधिकतर चेकें भुगतान तिथि में लगाए जाने पर बाउंस हो गईं। बड़े बकाएदारों की इस कारगुजारी से वित्तीय वर्ष 2023-24 में सभी छह जोनों में कुल मिलाकर 13,83,95,509 रुपये की नगर निगम खजाने को चोट पहुंची है। नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जोन-तीन में सबसे ज्यादा 3,96,65,800 रुपये की चेकें बाउंस हुई हैं। कर निर्धारण अधिकारी ने सभी जोनल अधिकारियों से इसे लेकर आपत्ति जताई है।
बाउंस हुईं चेकों के बदले वसूली का आंकड़ा मांगा
मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी के चेकें बाउंस होने के पत्र का हवाला देते हुए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने सभी जोनल अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए इस बात की रिपोर्ट मांगी है कि जो चेक बाउंस हुई हैं, उनके बदले अब तक कितनी रकम बकाएदारों से वसूली गई है या क्या कार्यवाही की गई है?
होशियारी और मिलीभगत के चलते चल रहा खेल
फैक्ट्री, मॉल, हॉस्पिटल, अपार्टमेंट जैसी बड़ी संपत्तियों के बकाएदारों ने कुर्की या खाता सीज होने की कार्यवाही से बचने के लिए अधिकतर मामलों में नगर निगम की टीम को मौके पर गृहकर बकाए की चेक देकर मौके पर कार्यवाही से बचाव कर लिया। लेकिन बाद में चेक वाले बैंक खाते में रकम कम कर दी, जिससे चेक बाउंस हो गईं। इसमें कहीं न कहीं आरआई भी मिलीभगत के दोषी हैं, जो चेक बाउंस होने वाले बकाएदारों पर कार्यवाही के लिए कड़ी पैरवी नहीं करते हैं।
एक माह शेष, वसूली अभी लक्ष्य से 120 करोड़ दूर
मौजूदा वित्तीय वर्ष 2023-24 में नगर निगम का गृकरर वसूली का लक्ष्य 414 करोड़ रुपये है। अब तक करीब 294 करोड़ रुपये वसूले जा चुके हैं। सरकारी विभागों पर लंबी-चौड़ी बकायेदारी है। शहर के आम बड़े बकायेदार और कारोबारी वसूली में 'सिफारिश' का सहारा ले रहे हैं। आरआई से लेकर कर अधीक्षक और जोनल अधिकारियों तक दिनभर फोन पहुंच रहे हैं।
चेक बाउंस आंकड़ा (रुपये में)
जोन 1 - 1,42,27,804
जोन 2 - 2,52 46, 044
जोन 3 - 3,96,65,800
जोन 4 - 1,73,63,130
जोन 5 - 2,57,54,493
जोन 6 - 1,64,38,238
चेकें बाउंस होने की बात संज्ञान में आयी है। आदेश जारी किया है कि 31 मार्च तक की तिथि के लिए प्राप्त सभी चेकों की जांच की जाए। सभी अपर नगर आयुक्त को जांच के लिए कहा है। - शिवशरणप्पा जीएन, नगर आयुक्त
यह भी पढ़ें- Kanpur: ‘इंडिया गेट’ और गंगा का किनारा; सैर-सपाटे का बनेगा ठिकाना, लैंड स्केपिंग व फव्वारे बिखेरेंगे आकर्षक छटा...
