संभल: हाथों पर सजी थी महंदी...रिश्तेदारों में बांट दिए थे शादी कार्ड, लड़के ने किया इंकार तो दर्ज हुई FIR!जाने मामला

संभल: हाथों पर सजी थी महंदी...रिश्तेदारों में बांट दिए थे शादी कार्ड, लड़के ने किया इंकार तो दर्ज हुई FIR!जाने मामला

संभल,अमृत विचार। रजपुरा थाना क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर युवक पक्ष ने शादी से 10 दिन पहले बरात लाने से इंकार कर दिया। युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है।
 
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि जनपद अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज निवासी युवक से अपनी बेटी की शादी तय की थी। 11 मार्च को बरात आनी है। शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कई रस्मों को भी करा दिया है। टेंट, हलवाई, बर्तन, कपड़े व अन्य सामान का भी इंतजाम हो गया है। 

रिश्तेदारों को कार्ड भी बांट दिए गए हैं। आरोप लगाया कि 29 फरवरी को युवक पक्ष ने बरात लाने से इंकार कर दिया। युवक पक्ष की ओर से दहेज में अपाचे बाइक, ढाई लाख रुपये की मांग की गई। युवती के पिता ने दहेज में सामान देने से मना किया तो युवक पक्ष ने बरात लाने से इंकार कर दिया। युवती के पिता ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।

ये भी पढ़े :- दलित छात्र की हत्या का मुकदमा लड़ने वाले अधिवक्ता से मारपीट, AAS के अध्यक्ष दर्ज कराएंगे रिपोर्ट

ताजा समाचार

कासगंज: चलती वैन में आग लगने से मची खलबली...पुलिस की फुर्ती से टला हादसा
'तुम मेरे अलावा किसी और से शादी नहीं कर सकते', प्रेमिका के परिजनों ने लव मैरिज से किया मना: कानपुर में परेशान किशोर ने चुनी मौत
हमीरपुर में घर के बाहर खेल रही मासूम पर बाउंड्री की दीवार गिरी, मौत: बदहवास पिता बोले- मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते
Ind W vs Sl W: भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ की शुरुआत, श्रीलंका को 9 विकेट से दी एकतरफा मात
बाराबंकी: नर्सों की शह पर सेवाएं दे रहा था छेड़छाड़ का आरोपी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Kanpur में युवक ने लगाई फांसी, कर्ज की वजह से चल रहा था परेशान, परिजनों में मची चीख पुकार