PM मोदी का तमिलनाडु दौरा आज, देश के पहले फास्ट ब्रीडर रिएक्टर की प्रगति की करेंगे समीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तमिलनाडु के दौरे पर आएंगे। मोदी दोपहर लगभग 14:45 बजे महाराष्ट्र से हवाई अड्डे पर उतरने के बाद एक हेलीकॉप्टर से यहां से लगभग 70 किमी दूर कलपक्कम के लिए उड़ान भरेंगे, जहां वह भाविनी द्वारा निर्मित किये जा रहे देश के पहले फास्ट ब्रीडर रिएक्टर की प्रगति की समीक्षा करेंगे। 

प्रधानमंत्री लगभग एक घंटे के लंबे कार्यक्रम के बाद फिर से हेलीकॉप्टर में चेन्नई के लिए रवाना होंगे और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले लगभग शाम पांच बजे वाईएमसीए मैदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। वह कार्यक्रम के बाद तेलंगाना के लिए रवाना होंगे। बेंगलुरु के एक कैफे में आईईडी विस्फोट के मद्देनजर मोदी की यात्रा को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस सूत्रों ने कहा, ''शुक्रवार को बेंगलुरु के एक रेस्तरां में हुए विस्फोट के बाद हमने निगरानी कड़ी कर दी है। 

ये भी पढे़ं- तीसरी बार काशी की जनता की सेवा करने के लिए तत्पर हूं: PM मोदी

 

संबंधित समाचार