अल्मोड़ा: बर्फ से लकदक हुई चोटियां, जमकर गिरे ओले

अल्मोड़ा: बर्फ से लकदक हुई चोटियां, जमकर गिरे ओले

अल्मोड़ा, अमृत विचार। मौसम के बिगड़े मिजाज से रविवार को भी लोगों को राहत नहीं मिल पाई। शनिवार को दिनभर बारिश के बाद रात में जिले के तमाम इलाकों में जमकर ओलावृष्टि हुई। यह सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में भारी गिरावट आई है। जिस कारण पूरे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

जिले में बीते शुक्रवार की रात से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को आकाशीय बिजली और गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। इससे तापमान गिर गया और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। खराब मौसम के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे। जरूरी काम से ही लोग घरों से बाहर निकले।

साप्ताहिक बंदी के कारण बाजार भी सुनसान रहा। इससे संडे मार्केट में फड़ और दुकानें लगाने वाले व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहा तो जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है।

जिले में कहां कितनी बारिश 
अल्मोड़ा- 11.8 मिमी
रानीखेत-13.0 मिमी
चौखुटिया- 34.0 मिमी
सोमेश्वर-16.00 मिमी
भिकियासैंण- 32.0 मिमी
जैंती- 17.0 मिमी
शीतलाखेत-13.5 मिमी
मासी- 35.0 मिमी
सल्ट-25.6 मिमी