इस्लामाबाद: पाकिस्तान में भयंकर बारिश का कहर, 29 की मौत 50 से ज्यादा जख्मी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 48 घंटों में हुई भारी बारिश के कारण करीब 29 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। देश के अधिकारियों ने रविवार को मीडिया को बताया कि यहां बारिश के कारण कई घर ढह गए और भूस्खलन से उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत में सड़कें अवरुद्ध हो गईं।

उन्होंने बताया कि गुरुवार रात से केपी में बारिश से संबंधित घटनाओं में लगभग 23 लोग मारे गए जबकि दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में बाढ़ के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें :- 24 घंटों में 90 लोगों की मौत, गाज़ा पर इजरायली हमलों में मौत का आंकड़ा 30410 के पार 

संबंधित समाचार