अंबेडकरनगर: बोरी में महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी, हत्या कर फेंके जाने की आशंका, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बसखारी/अंबेडकरनगर, अमृत विचार। बसखारी थाना क्षेत्र के शुक्ल बाजार बाईपास के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में बोरी में भारी महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 233 शुकुल बाजार बाईपास पर बने पुल के नीच एक महिला का शव देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी। सूचना पाकर बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव पुलिस बल के साथ  मौके पर पहुंचे और अपनी देखरेख में शव को बोरी से बाहर निकलवाया। 

मृतका की उम्र  26 वर्ष के करीब की बताई जा रही है। मृतका मेहंदी रंग की कुर्ती और नीले रंग की जींस, माथे पर सिंदूर व पैर में पायल, मीना पहने हुए थी। आशंका जताई जा रही है कि युवती की अन्यत्र कहीं हत्या करके शव को बोरी में भरकर शुकुल बाजार बाईपास के निकट सुनसान जगह देखकर फेंक दिया गया है। समाचार लिखे जानें तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। 

एसपी और एसपी ने किया मौके का निरीक्षण

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ और अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे, सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्रा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी हासिल किया। एसपी ने थानाध्यक्ष को शीघ्रतापूर्वक घटना का अनावरण करने का दिशा-निर्देश दिया है।

एएसपी बोले- अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडे ने बताया कि आजमगढ़-बस्ती हाइवे के किनारे बोरे में महिला का शव मिला है। बाहर से लाकर महिला के शव को यहां पर फेंका गया है। पुलिस की तीन टीमे मामले की जांच के लिए लगाई गई हैं। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें;-योगी सरकार का बड़ा फैसला: ₹143 करोड़ से 913 स्कूलों और 348 आंगनवाड़ी केंद्रों की बदलेगी सूरत, मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं

संबंधित समाचार