Kannauj: लिपिक मामले में दूसरे दिन भी हुई कर्मचारियों से पूछताछ; एंटी करप्शन टीम के दो सरकारी गवाह भी मुकरे...
कन्नौज, अमृत विचार। बीएसए कार्यालय के लिपिक विमल पांडेय को पकड़ने में एंटी करप्शन टीम के साथ आए दो सरकारी गवाह भी मुकर गए हैं। एंटी करप्शन की एएसपी इंदुप्रभा सिंह ने जब चकबंदी विभाग के कनिष्ठ सहायक श्रीकांत यादव और सारणीयक मनीष कुमार से पूछा तो दोनों ने साफ मना कर दिया कि उन्होंने लिपिक को रुपए लेते हुए नहीं देखा था।
दूसरे दिन भी एएसपी ने बीएसए कार्यालय में कर्मचारियों से पूछताछ की। उन्होंने डीवीआर ले जाने वाले शिक्षकों की पहचान करने के निर्देश दिए, जिस पर एंटी करप्शन के निरीक्षक मृत्युंजय मिश्रा बीएसए कार्यालय के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान कार्यालय पर बीएसए उपासना रानी वर्मा भी मौजूद थीं।
