Chitrakoot: साथी को अस्पताल ले जाने के लिए बुक कराई थी कार; रास्ते में ड्राइवर को बनाया बंधक, कार लूटकर हुए फरार; गिरफ्तार
चित्रकूट, अमृत विचार। बीमार को दिखाने के लिए कार बुक की और फिर मालिक को बंधक बनाकर इसे लूट ले गए। गढ़वा गांव के पास हुई जंगल के पास इस वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। छह आरोपियों को गिरफ्तार कर इनसे कार, घटना में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल के साथ असलहे बरामद किए गए हैं।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने इसके बारे में पत्रकारों को जानकारी दी। एसपी ने बताया कि 28/29 फरवरी की रात बल्लभनगर सतना रोड मैहर निवासी रामलाल सोनी से गढ़वा गांव जाने वाले जंगल के रास्ते में बदमाशों ने तमंचा लगाकर हाथ-पैर बांधकर नई कार लूट ली थी। इस संबंध में थाना मऊ में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
बताया कि एसओजी प्रभारी एवं प्रभारी निरीक्षक मऊ को इसके जल्द खुलासे के लिए निर्देशित किया गया था। संयुक्त टीम ने मंगलवार की भोर लगभग साढ़े चार बजे टिकरा गांव के बाहर शिवम पटेल के डेरा से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनसे लूट की कार, तमंचा-कारतूस, तीन मोबाइल और घटना में प्रयुक्त की गई बाइक बरामद की गई।
पैसा कम मिलता था तो की वारदात
एसपी के अनुसार, आरोपियों ने बताया कि वे लोग पहले पूना में एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। वहीं परिचय हुआ। पैसा कम मिलने की वजह से लूट की साजिश की। फरवरी में पूना से चलकर मानिकपुर होते हुए चित्रकूट आए थे। यहीं पर दो और लोग मिले, जो पहले पूना में काम करते थे।
बताया कि 28 फरवरी को सभी ने मैहर में कार बुक कराई और साथी को बीमार बताकर अस्पताल ले चलने के बहाने इसके मालिक को बरगढ़ चौराहे पर ले आए। वहीं पर अन्य लोगों को बुला लिया। परानु बाबा के पास जंगल में रात में कार चालक मालिक से मारपीट की और हाथ पैर बांधकर पेड़ से बांध दिया। बताया कि कार अजरौली थाना धाता (फतेहपुर) में सत्येंद्र पाठक को दी थी, जो अपने ट्यूबवेल में इसे छिपाए था। घटना में सात लोग शामिल थे।
संयुक्त टीम में ये रहे शामिल
संयुक्त टीम में एसओजी प्रभारी एमपी त्रिपाठी, एसओ मऊ अजीत कुमार पांडेय, एसआई विनय विक्रम सिंह, मुख्य आरक्षी जितेंद्र कुशवाहा, नितेश समाधिया, आरक्षी प्रवीण पांडेय, रोहित सिंह, सानू द्विवेदी, आशीष, पवन राजपूत, रोशन सिंह और ज्ञानेश मिश्रा शामिल रहे।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
- शिवम पटेल पुत्र श्रीनाथ और अजीत पटेल पुत्र देवमूरत निवासी ग्राम टिकरा
- सोनू साहू पुत्र गनेश साहू और रवि लोनिया पुत्र बृजेश लोनिया निवासी गोविंदगढ़ थाना ताला जिला रीवा (मप्र)
- आफताब अंसारी पुत्र एजाज अंसारी निवासी पीथा कियारी, निरसा की चट्टी, थाना निरसा, जिला धनबाद (झारखंड)
- सत्येंद्र पाठक पुत्र महादेव पाठक निवासी अजरौली थाना धाता जिला फतेहपुर
