हरदोई: शराब ठेके के पीछे मिला युवक का शव, लोग बोले- ज्यादा नशा करना बना मौत का कारण, जानिए क्या बोली पुलिस?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

शराब की आदत से परेशान पत्नी ने भी छोड़ दिया था साथ

दाने-दाने को मोहताज हो गया था युवक, पुलिस बोली- जांच में आएगा सच सामने...

हरदोई। शराब ठेके के पीछे एक युवक का शव पड़ा होने से समूचे इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि लोगों का कहना है कि हद से ज़्यादा शराब पीने से युवक की मौत हुई। जबकि पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।

बताया गया है कि साण्डी कस्बे के मोहल्ला सराय मुल्ला गंज निवासी 35 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र ब्रज बिलास के दो बड़े और एक छोटा भाई है। करीब 6 साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़ कर अपनी तीनों बेटियों को साथ लेकर चली गई थी। बताते हैं कि बुधवार की सुबह कस्बे के शराब ठेके के पीछे फैय्याज़ के कारखाने के आगे पड़ी टीन शेड के नीचे प्रमोद का शव पड़ा हुआ देखा गया। इसका पता होते ही वहां भीड़ लग गई। कहा जा रहा है कि शराब के लती प्रमोद ने हद से ज़्यादा शराब पी ली थी, जिससे उसकी मौत हुई। 

वहां पहुंचे उसके बड़े भाई मनोज कुमार ने बताया कि वह शराब का आदी हो चुका था, उसकी इसी लत से परेशान हो कर पत्नी भी साथ छोड़ कर चली गई थी। शराब के लिए उसने अपने हिस्से की ज़मीन तक बेच दी थी। कहने को उसके पास धेला तक नहीं बचा था। 

पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए इस बारे में आस-पास वालों से पूछताछ की। उसका कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।

दूसरों के टुकड़ों पर कट रही थी जिंदगी

प्रमोद के बारे में कहा जा रहा है कि शराब की लत ने उसे दाने-दाने का मोहताज बना दिया था। सारा कुछ गंवाने के बाद उसके अपने भी पराए हो गए। हालत ऐसी हो गई कि जीने के लिए उसे दूसरों के टुकड़ों का सहारा लेना पड़ा और उन्ही के टुकड़ों पर उसकी ज़िंदगी कट रही थी।

यह भी पढे़ं: हरदोई: पत्नी से नाराज पति ने ममेरे भाई की शादी वाले दिन की आत्महत्या, कोहराम

संबंधित समाचार