हरदोई: पत्नी से नाराज पति ने ममेरे भाई की शादी वाले दिन की आत्महत्या, कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हरदोई। पत्नी के मायके चले जाने से नाराज उसके पति ने ममेरे भाई की शादी वाले दिन ही पत्नी के दुपट्टे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इसका पता होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।

बताया गया है कि बेनीगंज कोतवाली के बहीपरा गांव निवासी रामचरन के 24 वर्षीय पुत्र देशराज की शादी पिछले साल कोतवाली देहात के जियाहा गांव से ओमप्रकाश की पुत्री ज्योति के साथ हुई थी। देशराज अपने दो भाइयों में बड़ा था,उसकी दोनों बहनों की शादी हो चुकी है, छोटा भाई उदयराज है। 

4 फरवरी को देशराज के ममेरे भाई की शादी थी, लेकिन उससे पहले ही पत्नी ज्योति उससे झगड़ कर अपने मायके चली गई,उसके इस तरह जाने से देशराज काफी नाराज़ था। सोमवार (4 फरवरी) को उसकी मां रामदेवी, चाचा प्रकाश और चाची के अलावा सभी घर वाले शादी में शामिल होने नौआखेड़ा गांव गए हुए थे। 

मंगलवार को जब वापस लौटे तो देखा कि कमरे के अंदर देशराज का शव दुपट्टे से फांसी पर लटक रहा था। इसका पता होते ही वहां कोहराम मच गया। शोर होने पर आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

यह भी पढे़ं: मोदी राज में महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर और विकसित भारत की प्रतीक: धर्मेंद्र

संबंधित समाचार