हल्द्वानी: अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कांपलेक्स में दोबारा बनेगा क्रिकेट स्टेडियम
हल्द्वानी, अमृत विचार। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि गौलापार में अंतराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कांपलेक्स में बने क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण मानकों के आधार पर नहीं हुआ है। स्टेडियम का निर्माण मानकों के आधार पर दोबारा किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान खेल मंत्री ने कहा कि क्रिकेट देश का सबसे लोकप्रिय खेल है।
अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉपलेक्स में जो क्रिकेट स्टेडियम बना है वह मानकों के आधार पर नहीं बनाया है। इस पूरे अंतरराष्ट्रीय कॉपलेक्स का विकास अब खेल विश्वविद्यालय के आधार पर होगा। कहा कि इस वजह से यहां बने क्रिकेट स्टेडियम को फिर से मानकों के आधार पर बनाया जाएगा।
जिसके बाद स्टेडियम में क्रिकेट मैच आयोजित होंगे। उल्लेखनीय है कि क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं हो पाया है। क्रिकेट स्टेडियम की दुर्दशा भी होने लगी है। खेल विश्वविद्यालय के भूमि हस्तांतरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया गया है कि वह भूमि हस्तांतरण के एवज में दिए जाने वाले भूमि की तलाश करें। जैसे ही वह भूमि मिल जाएगी, खेल विश्वविद्यालय के लिए भूमि की व्यवस्था हो जाएगी।
पीपीपी मोड पर नहीं जाएगा अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कांपलेक्स
हल्द्वानी। मंत्री रेखा आर्या ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को पीपीपी मोड पर दिए जाने की संभावनाओं पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है। कहा कि खेल विश्वविद्यालय के तहत स्टेडियम में काम किया जाएगा। कहा कि यहां राष्ट्रीय खेल भी आयोजित होने हैं। ऐसे में सरकार इस स्टेडियम को अपने पास ही रखेगी।
राज्य के हर स्टेडियम में लगेंगे सोलर पैनल
हल्द्वानी। राज्य के हर स्टेडियम में बिजली का बिल बचाने के लिए सोलर पैनल लगाया जाएगा। गौलापार स्पोर्ट्स कांपलेक्स में 500 किलोवॉट क्षमता के सोलर पैनल लगाए जाएंगे। मिनी स्टेडियम बद्रीपुरा में भी सर्वे के लिए कह दिया गया है। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि स्टेडियम के संचालन में हजारों रुपये का बिजली का बिल आता है।
सोलर पैनल लगाए जाने के बाद जहां बिजली का अतिरिक्त उत्पादन होगा तो वहीं स्टेडियम में बिजली बिल का खर्च बचेगा। कहा कि देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्टेडियम और रायपुर स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में भी सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इसके अलावा राज्य में सभी स्टेडियम में सोलर पैनल लगाने का काम किया जाएगा।
खेल कोटे से मिलेंगी 31 खिलाड़ियों को नियुक्तियां
हल्द्वानी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं नियुक्ति पत्र देंगे। राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को नौकरी देने के लिए छह विभागों में 156 पदों के लिए आवेदन मांगा था। इनमें 120 आवेदनों में से 31 का चयन किया गया है। 11 मार्च को आचार संहिता से पहले खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इनमें से तीन खिलाड़ियों को खेल विभाग में ही नौकरी दी जा रही है।
टेबिल टेनिस कोर्ट में बंदरों का आतंक
हल्द्वानी। स्पोर्ट्स कांपलेक्स में बने टेबिल टेनिस कोर्ट में बंदरों का आतंक है। जब मंत्री रेखा आर्या ने देखा कि कोर्ट की छत की पीवीसी कई जगह टूटकर नीचे झूल रही है तो वह अधिकारियों पर बिफर उठीं। खेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बंदरों की वजह से यह नुकसान हुआ है। मंत्री ने बंदरों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाने के इंतजाम करने के लिए कहा है।
