बरेली: अत्याधुनिक आर्थोपेडिक्स मॉड्यूलर ओटी का उद्घाटन, मरीजों को मिलेगी संजीवनी
बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल काॅलेज एंड हास्पिटल के आर्थोपेडिक्स ऑपरेशन थिएटर को किया अपग्रेड
बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल काॅलेज एंड हास्पिटल के आर्थोपेडिक्स ऑपरेशन थिएटर को अत्याधुनिक एडवांस्ड मॉड्यूलर ओटी में अपग्रेड कर दिया गया है। जिसका उद्घाटन बुधवार को बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डाॅ. केशव कुमार अग्रवाल और कुलपति डाॅ. लत्ता अग्रवाल ने किया।
यह विश्व स्तरीय मॉड्यूलर ओटी है, जो कि नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फाॅर हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर के अनुरूप है, यह विभिन्न प्रकार की अत्याधुनिक सेवाओं से लैस है। इसके अंतर्गत यह स्वतः ओटी के भीतर का तापमान स्वचालित रखेगी। यह रोबोटिक सर्जरी के साथ अन्य आधुनिक सेवाओं से युक्त है। इसमें एक हेपाफिल्ट्रेशन सिस्टम लगा है, जिसका कार्य ओटी के भीतर की हवा को 99.97 प्रतिशत शुद्ध करना है।
ऑपरेशन थिएटर का अपग्रेडेशन इंजीनियर राहुल गुप्ता और वरिष्ठ आर्थोपेडिक्स सर्जन डॉ. वरुण कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया।अत्याधुनिक सुविधाओं से मरीजों को सहूलियत मिलेगी। संस्थान के प्रधानाचार्य डाॅ. दिग्विजय सिंह, डिप्टी एमएस डॉ. अभिनव श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी डाॅ. फैज शम्सी, एनएस पूनम आजाद सहित ओटी स्टाफ उपस्थित रहा।
ये भी पढे़ं- बरेली: सपा को एक और झटका, देवेंद्र-महेंद्र ने भी भाजपा का थामा दामन
