सुलतानपुर: डिजिटलाइजेशन पर सख्त हुआ प्राथमिक शिक्षक संघ!, कहा- बिना नेटवर्क व सिम नहीं चलाएंगे मोबाइल
प्राशिसं ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री को भेजा ज्ञापन
संवाददाता, सुलतानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की सुलतानपुर शाखा ने परिषदीय शिक्षकों की समस्याओं पर प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को तिकोनिया पार्क में धरना दिया।
मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से उनके प्रतिनिधि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट उत्तम कुमार को सौंपा। जिला मंत्री दिनेश उपाध्याय ने विद्यालयों में ऑनलाइन डिजिटलाइजेशन अनिवार्य रुप किए जाने से आ रही समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में नेटवर्क की समस्या है। शिक्षकों को अपनी आईडी पर सिम लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है, जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है।
प्रांतीय उपाध्यक्ष मालती सिंह ने कहा कि यदि ऐसे आदेश वापस नहीं लिए गए तो प्रदेश की राजधानी में व्यापक धरना प्रदर्शन कर विरोध किया जाएगा। मांडलिक मंत्री अयोध्या शमीम अहमद ने कहा आज विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जा रहा है। यदि कोई हल न निकला तो प्रदेश संगठन की आगामी बैठक में कठोर निर्णय लिया जाएगा।
जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी ने ऐसे आदेश को बिना संसाधनों के अव्यवहारिक बताया। कहा कि इस मुद्दे पर संगठन आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। बेसिक शिक्षकों को न तो कोई चुनाव लड़ने का अधिकार है न तो कोई सुविधा। उक्त कार्य करने के लिए माध्यमिक विद्यालय, महाविद्यालयों प्राइवेट स्कूलों में लिपिक की नियुक्ति की जाती है।
परिषदीय विद्यालयों में सब कुछ शिक्षकों को ही करना पड़ता है। धरने को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष डा प्रतिभा सिंह, केके सिंह, राधेश्याम मौर्य, रामाशीष मौर्य, संयुक्त मंत्री डा विनय प्रजापति आदि ने संबोधित किया। मौके पर मंत्री वैभव भटनागर डा हीरा लाल, मंजू सिंह, अलका शुक्ला, मनोज आदि रहे।
