इंडिया गठबंधन और पीडीए परिवार लाएगा देश में परिवर्तन :अखिलेश यादव

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बीजेपी सरकार सिर्फ एक समाज की नहीं, बल्कि देश की दुश्मन 

प्रयागराज, अमृत विचार। गुरूवार को संगम नगरी पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक निजी कार्यक्रम में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा इंडिया गठबंधन व पीडीए परिवार देश में परिवर्तन लाएगा। डूबते प्रदेश को बचाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पेपर लीक कराती है। भाजपा मंत्री विधायकों को तोड़ने के लिए पैकेज देती है। सरकार ने गंगा सफाई की कसम खाई लेकिन कुछ नहीं किया। ऐसी सरकार जब मां गंगा की नहीं हो सकी तक जनता की क्या होगी। 
   
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान 2 घंटे शहर में रुके। वह सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष के के श्रीवास्तव की बेटे की शादी में शामिल हुए। इसके अलावा जेपी यादव की बेटी और राकेश यादव के यहां शादी में  पहुंचे। शादी समारोह में अखिलेश यादव ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जानबूूझ कर पेपर लीक कराती है। सरकार की नियत तो युवाओं को नौकरी देने की नहीं है। ना ही उनका भविष्य बेहतर करना चाहती है। अब लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया होने वाला है। भाजपा को इंडिया और पीडीए मिलकर हराएंगे। अखिलेश ने कहा कि भाजपा विधायक मंत्रियों को तोड़ने के लिए पैकेज देने का काम रही है। किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि गंगा सफाई की कसम खाने वाले भाजपा नेताओ ने गंगा के लिए आज तक कुछ नहीं किया। 

22 - 2024-03-07T195247.147

मैं चोर नहीं कार्यकर्ता हूं 
केपी श्रीवास्तव के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे अखिलेश यादव से जहां एक तरफ कार्यकर्ताओं की भीड़ सेल्फी लेने के लिए परेशान थी। वहीं एक कार्यकर्ता भी उस अवसर का लाभ उठाने के लिए आगे बढ़ गया। उस दौरान कुछ सपा नेताओं ने उसकी समारोह में जमकर पिटाई कर दी। वह बार बार कहता रहा मैं चोर नहीं कार्यकर्ता हूं, लेकिन उसकी जमकर पिटाई करते हुए धक्के मारकर भगा दिया गया।


ये भी पढ़ें -संकल्प की सिद्धि कार्यक्रम में बोले CM योगी-आ गए हैं रामलला, अपराधियों का हुआ राम नाम सत्य

संबंधित समाचार