MP: मंत्रालय की तीसरी मंजिल पर लगी आग, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य सचिवालय की बहुमंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आग की इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।

सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे कुछ सफाई कर्मचारियों ने सचिवालय ‘वल्लभ भवन’ में धुआं देखा इसके बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। भोपाल नगर निगम निगम के अग्निशमन अधिकारी रामेश्वर नील ने  बताया, "अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है और तीसरी मंजिल से सिर्फ धुआं निकल रहा है।

उस स्थान पर दस्तावेज रखे हैं।" उन्होंने कहा कि पंद्रह से बीस दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया था। सूत्रों ने बताया कि सचिवालय परिसर के गेट नंबर पांच और छह के पास काम कर रहे कुछ सफाई कर्मचारियों ने धुआं देखा और अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी। 

यह भी पढ़ें- कुख्यात गैंगस्टर और लेडी डॉन की 'अनोखी शादी'!...7 फेरे लेने तिहाड़ से आएगा 'काला', 250 पुलिसकर्मी बनेंगे पहरेदार

संबंधित समाचार