'चुनाव से पहले करोड़ों का घोटाला छुपाने के लिए मंत्रालय में लगाई आग', पटवारी का भाजपा पर बड़ा आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राज्य सचिवालय के मुख्यालय 'वल्लभ भवन' में आज आग लगने के बाद कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के पहले हजारों करोड़ रुपए का घोटाला छिपाने के लिए ये आग लगवाई गई है। पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार वल्लभ भवन के एक तल पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ वल्लभ भवन के सामने धरने पर बैठ गए। 

इस दौरान पटवारी ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान आरोप लगाया कि लगातार ऐसे विभागों में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं, जिन पर घोटालों के सर्वाधिक आरोप हैं। बार-बार आग लगती है, जांच भी होती है, पर कभी भी दोषियों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आती। ये सरकार द्वारा लगाई गई आग है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार की सच्चाई से अवगत कराने का काम करेगी। उन्होंने भाजपा सरकार पर प्रदेश की जनता को लूटने का भी आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: सांसद कुनार हेम्ब्रम का BJP से इस्तीफा, बताई ये वजह...

संबंधित समाचार