Etawah: रामलला के दर्शन करने के लिए भाजपाई अयोध्या को रवाना; पार्टी के हजारों कार्यकर्ता करेंगे भगवान के दर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

इटावा, अमृत विचार। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बने राम मंदिर में विराजे श्रीरामलला के दर्शन करने के लिए इटावा से जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत व सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया के नेतृत्व में 70 बसों से 4000 भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शनिवार की सुबह अयोध्या रवाना हुए।

सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी बहुत ही सौभाग्यशाली है कि उन्हें रामलला के ऐसे दर्शन करने का अवसर मिल रहा है। यह सिर्फ इसलिए नहीं हुआ है कि सभी ने इसके लिए काम किया है बल्कि भगवान के आशीर्वाद और इच्छा के कारण एवं मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की प्रतिबद्धता के कारण यह देव कार्य संभव हो पाया। जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने बताया कि जनपद इटावा जिले की तीनों विधानसभा के प्रत्येक मंडल से पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ को अयोध्या ले जाने की व्यवस्था की गई है।  

70 बसों से 4000 कार्यकर्ता श्रीरामलला के दर्शन के लिए रवाना हो रहें है। सांसद की पत्नी डॉ मृदुला कठेरिया, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, हरनाथ कुशहवाह, विमल भदौरिया, संजीव भदौरिया, विनीता गुप्ता, विरला शाक्य, मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, मुकेश यादव, अंकित सैनी, प्रीति दुबे, ओम प्रताप गौर बंटू, राहुल राज वर्मा, सुनीता तिवारी, ममता गुप्ता, राजकुमारी तिवारी, ज्योति सक्सेना, साधना सक्सेना दर्शन करने गए हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: घरेलू सिलेंडर के दाम कम होने से महिलाओं में दिखी खुशी; महंगाई की मार से जूझ रहे आम आदमी को राहत

संबंधित समाचार