Kanpur Dehat: घरेलू सिलेंडर के दाम कम होने से महिलाओं में दिखी खुशी; महंगाई की मार से जूझ रहे आम आदमी को राहत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर देहात, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घरेलू रसोई गैस सिलिंडर पर सौ रुपये कम करने की घोषणा महिलाओं को काफी रास आई है। इससे महंगाई की मार से जूझ रहे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी।

प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद खासतौर पर गृहणियां काफी खुश नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। पर्व के समय होने वाले खर्च के बीच यह राहत महिलाओं के लिए बड़ा उपहार स्वरूप माना जा रहा है। गैस सिलिंडर के दाम में सौ रुपये की कमी किए जाने से बड़ी राहत मिली है। 

हालांकि सरकार अब तक लगातार गैस का दाम बढ़ाती आ रही थी। जिससे घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया था और उनके लिए इसे संभालना कठिन हो गया था। लेकिन सरकार ने अब गैस सिलेंडर में सौ रुपये की कटौती कर बड़ी राहत दी है। यह उनके लिए किसी उपहार से कम नही है। 

महिलाओं का कहना है कि रसोई गैस के दाम बढ़ने से घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ा हुआ था और उन्हें परेशानी हो रही थी। उम्मीद थी कि कम से कम पांच सौ रुपये कम होंगे। जिससे काफी सहूलियत मिलती, लेकिन सौ रुपये कम होने से भी होली पर्व पर राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: इस दिन से शुरू होगा रमजान माह... मौलाना अजहर अब्बास ने शाबान के आखिरी जुमे पर रमजान की अहमियत बताई

संबंधित समाचार