Kanpur: इस दिन से शुरू होगा रमजान माह... मौलाना अजहर अब्बास ने शाबान के आखिरी जुमे पर रमजान की अहमियत बताई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

सोमवार या मंगलवार से शुरू होगा रमजान माह

कानपुर, अमृत विचार। माहे शाबान के आखिरी जुमे की नमाज के दौरान रमजान में रोजे रखने की अहमियत बताई गई। इमामे जुमा मस्जिद अल्लाहो अकबर जाजमऊ के मौलाना अजहर अब्बास मेहदी ने कहा कि आने वाला रहमत व बरकत का माह नेकियां कमाने और गुनाहों से तौबा करने का है। 

रमजान में पूरे रोजे रखने वाले के गुनाह माफ कर दिए जाते हैं। रमजान में कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे किसी कोतकलीफ हो। गरीबों और यतीमों की मदद करनी चाहिए। मान्यता है कि इसी माह में इस्लाम का सबसे पवित्र ग्रंथ कुरान नाजिल (उतारी) हुई थी। 

इमामे जमाअत मस्जिद सूटरगंज के मौलाना हाफिज सैयद शाहिद इमाम ने बताया कि रोजा तमाम बीमारियों से बचाता है। हमारे अंदर त्याग और बलिदान की भावना पैदा कराता है। इस बार रमजान बसंत ऋतु में शुरू होगा। सालों बाद ऐसा संयोग बना है, गर्मी ज्यादा बेहाल नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सार्जेंट के भाई को ट्रक चालक ने मारा चाकू; अस्पताल में भर्ती, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...पढ़ें खबर

संबंधित समाचार