Kanpur: सार्जेंट के भाई को ट्रक चालक ने मारा चाकू; अस्पताल में भर्ती, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...पढ़ें खबर
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में शुक्रवार भोर पहर सार्जेंट की कार में ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। सार्जेंट के भाई ने दूसरी कार से पीछा कर आरोपी को रोका तो ट्रक चालक ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर जानलेवा हमले की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।
गोपाल नगर निवासी सौरभ त्रिपाठी एयरफोर्स में सार्जेंट हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सात मार्च की सुबह तीन से चार बजे करीब वह पारिवारिक समारोह में शामिल होकर सपरिवार घर लौट रहे थे। पीएसी मोड़ के करीब एक ट्रक चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी।
दूसरी गाड़ी से आ रहे भाई गौरव ने आरोपी का पीछा किया और गाड़ी ट्रक के आगे लगाकर आरोपी चालक को रोक लिया। इस पर ट्रक चालक ने चाकू से हमला कर दिया। गौरव के हाथ में चोट आ गई। आरोपी गौरव की गाड़ी में टक्कर मारता हुआ फरार हो गया। सौरभ ने गौरव को सर्वोदय नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हाथ का ऑपरेशन किया गया।
