बदायूं: खतौनी के लिए नहीं देने होंगे नकद रुपये, करना होगा Online पेमेंट...सभी तहसीलों में लगेंगे QR कोड

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सभी तहसीलों में लगेंगे क्यूआर कोड, पारदर्शी होगी प्रक्रिया

बदायूं, अमृत विचार। किसानों  के लिए तहसीलों से अब खतौनी की प्रमाणित प्रति लेने के लिए नकद रुपये नहीं देने पड़ेंगे। अब वह यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर खतौनी की प्रमाणित प्रति प्राप्त कर सकेंगे।  यह नई व्यवस्था जिले की  सभी तहसीलों में जल्द ही  शुरू होने वाली है। इसके लिए अग्रणी  बैंक की ओर से तहसीलों में क्यूआर कोड को चस्पा किया जाएगा। जिससे किसानों को भुगतान करने में आसानी होगी। 

जिले में पांच तहसील सदर, दातागंज, बिल्सी, बिसौली और सहसवान स्थापित हैं। इनमें रोजाना सैकड़ों की संख्या में किसान खसरा खतौनी की प्रमाणित प्रति को निकलवाने के लिए पहुंचते हैं। तहसीलों में प्रतिदिन करीब चार से पांच हजार किसान खतौनी की प्रमाणित प्रति प्राप्त करने के लिए आते हैं। खतौनी की प्रमाणित प्रति प्राप्त करने पहुंचने वाले किसानों के द्वारा आए दिन अधिक मूल्य लेने की शिकायतें की जाती है। 

इसको लेकर कई बार झगड़े वाली स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। ऐसी स्थिति को देखते हुए शासन स्तर से व्यवस्था में परिवर्तन करने के आदेश दिए हैं। अब किसान खतौनी की  प्रमाणित प्रति प्राप्त करने के लिए डिजिटल भुगतान करेंगे। नई व्यवस्था लागू होने के बाद पारदर्शिता आएगी और किसानों की शिकायतों पर भी विराम  लग  जाएगा। हालांकि नकद भुगतान की भी व्यवस्था लागू रहेगी। माना जा रहा है कि ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था से तहसीलों में खतौनी काउंटरों पर छुट्टा पैसों को लेकर होने वाली खींचतान से निजात मिलेगी। वहीं, भुगतान प्रक्रिया भी सरल और पारदर्शी बनेगी। 

राजस्व परिषद की ओर से तहसीलों में खतौनी काउंटरों पर डिजिटल भुगतान की व्यवस्था  लागू करने का आदेश मिला है। जिसका पालन कराया जाएगा। इसके लिए लीड बैंक को निर्देशित कर दिया गया है कि तहसीलों में डिजिटल भुगतान की सुविधा जल्द उपलब्ध करा दें। जिससे आने वाली शिकायतों पर विराम  लग  जाए-वैभव शर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व।

ये भी पढ़ें- बदायूं: बरेली-मथुरा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत

संबंधित समाचार