बदायूं: अब रेलवे स्टेशन पर कोच को ढूंढ़ने में नहीं होगी परेशानी, गाइडेंस सिस्टम देगा सटीक जानकारी
एक साल पहले हुई तैयारी, रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ कोच गाइडेंस सिस्टम
बदायूं, अमृत विचार। एक्सप्रेस ट्रेनों में कोच की जानकारी देने के लिए रेलवे स्टेशन पर एक साल पहले कोच गाइडेंस सिस्टम लगने शुरू हुए। अब रेलवे प्रशासन ने एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों को कोच गाइडेंस सिस्टम चालू कर दिया है। एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने वालों को अब रेलवे स्टेशन पर ही अपने कोच की जानकारी मिल जाएगी।
बड़े बड़े महानगरों में रेलवे स्टेशनों पर काफी पहले से कोच गाइडेंस सिस्टम लगाए गए हैं। कोच गाइडेंस सिस्टम लगने से एक्सप्रेस ट्रेनों में कोच की जानकारी गाइडेंस सिस्टम पर देखने को मिल जाती है। जिससे यात्रियों को अपना कोच तलाश करने में दिक्कत नहीं होती है। इसी तरह यहां पर एक साल पहले रेलवे स्टेशन पर कोच गाइड सिस्टम लगाने का कार्य शुरू किया गया। रेलवे स्टेशन के फर्श को तोड़ कर उसके नीचे तार डाले गए और रेलवे स्टेशन पर लगाए गए करीब दो दर्जन कोच गाइडेंस सिस्टम एक दूसरे से कनेक्ट कर दिए गए हैं।
कोच गाइडेंस सिस्टम पूरी तरह लगने के बाद 8 मार्च को चालू कर दिए गए। यह कोच गाइडेंस सिस्टम एसी, स्लीपर, और जनरल कोच की जानकारी देंगे। जिससे एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वालों को दिक्कत नहीं होगी। इस समय कुछ ही ट्रेन एक्सप्रेस हैं, जिनमें यात्रा की जा सकती है। इनमें बांद्रा है जो सप्ताह में शुक्रवार को यहां से गुजरती है। दूसरी आगरा फोर्ट है जो सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलती है। अन्य ट्रेनों की जानकारी पूर्ववत ही मिलेगी।
ये भी पढ़ें- बदायूं: खतौनी के लिए नहीं देने होंगे नकद रुपये, करना होगा Online पेमेंट...सभी तहसीलों में लगेंगे QR कोड
