मुरादाबाद: बिजली के तारों में फंसे पक्षी के लिए फरिश्ता बने प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार...बचाई जान VIDEO
मुरादाबाद, अमृत विचार। तुम्हारे दिल की चुभन भी जरूर कम होगी, किसी के पांव से कांटा निकाल कर देखो। शायर कुंवर बेचैन का इस शेर को थाना मुगलपुरा के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने सच कर दिखाया है। हुआ यूं की शनिवार की रात क्षेत्र में बिजली के तारों पर एक पक्षी फंसा हुआ था। इसी बीच यह एक धार्मिक जुलूस निकाल रहा था और मुगलपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार अपनी टीम के साथ पैदल चल रहे थे।
इस बीच उनकी नगर तारों पर लटके पक्षी पर पड़ी। जिसके बाद उन्होंने थाने से जीप मंगवाई और जीप पर चढ़कर उन्होंने 20 फीट ऊंचे डंडे से आधा घंटे की जद्दोजहद के बाद चाइनीज माझे में फंसे एक कबूतर की जान बचाई। कबूतर की जान बचाने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार की सराहना की।
ये भी पढ़ें :- साले ने जीजा को सरेआम चौराहे पर मारी गोली...बहन को भगाकर की थी शादी, पुराने दोस्त थे लवी और ब्रजेश
