रमजान और ईद पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करें अफसर, किसी नई परंपरा की नहीं दी जाए अनुमति: डीजीपी
लखनऊ, अमृत विचार। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने शनिवार को रमजान और ईद पर्व को लेकर प्रदेश के सभी पुलिस अफसरो को पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस अफसर कार्यक्रमों के आयोजक, पीस कमेटी एवं धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर समस्त कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर लें। मजिस्ट्रेट एवं अन्य विभागों के अफसरों से समन्वय स्थापितकर त्योहारों से संबंधित समस्त समस्याओं का समाधान समय से करा लिया जाए।
उन्होंने कहा कि किसी नई परंपरा की अनुमति नहीं दी जाए। थानों में मौजूद त्योहार रजिस्टर एवं रजिस्टर नम्बर आठ में उपलब्ध सारी प्रविष्टयों का अध्ययन कर लिया जाए। असामाजिक और अवांछनीय तत्वों की सूची को अद्यावधिक कर आवश्यकतानुसार उनके विरुद्ध कड़ी निरोधात्मक कार्रवाई कर ली जाए।
त्योहारों के मद्देनजर समस्त ट्रबल स्पॉट, हॉट स्पॉट की सूची बनाकर वरिष्ठ अधिकारी स्तर पर भ्रमण कर समीक्षा करने और पूर्व विवादों और घटनाओं की को देखते हुए प्रभावी पुलिस प्रबंधन सुनिश्चित कर लेने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि आयोजन स्थलों, संवेदनशील एवं आबादी वाले स्थानों, जुलुस के मार्गों पर ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाए। लगातार पुलिस मोबाइल गश्त एवं फूट पेट्रोलिंग किया जाए।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: MLC चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की सात उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किन्हें मिला टिकट?
