लखनऊ: MLC चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की सात उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किन्हें मिला टिकट?
लखनऊ। एमएलसी चुनाव के लिए यूपी बीजेपी ने सात उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने बाकायदा लिस्ट जारी कर इसकी जानकारी दी है। प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी ने बीजेपी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक को एमएलसी का टिकट दिया है। वहीं क्रमश: बीजेपी नेता महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल, संतोष सिंह को एमएलसी का टिकट दिया है।

यह भी पढे़ं: विपक्षी दलों की सरकार गिराकर 'विनाश' का मॉडल अपना रही भाजपा: केजरीवाल
