बरेली: दहेज के लिए महिला को खाने को दी कीड़ों वाली रोटी, छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर क्षेत्र में महिला ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए भूखा रखने का आरोप लगाया है। आरोप है कि विरोध करने पर कीड़े वाली रोटी खाने को दी। महिला की शिकायत के बाद एसपी सिटी के आदेश पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शाहबाद निवासी शगुफ्ता जाहिद उर्फ नेहा ने बताया कि उनका निकाह दो फरवरी 2023 को सैय्यद आसिफ अली से हुआ था। निकाह के बाद पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। अजमेर शरीफ घूमने के लिए पांच लाख रुपये दहेज में लाने को कहा। उन्होंने मां से एक लाख रुपये लाकर दिए। इसके बाद भी पति सऊदी अरब जाने के लिए पांच लाख रुपये की मांग करने लगा। रुपये न देने पर पति आसिफ, ननद कशाना और सास नसीम बेगम मारपीट करने लगे।
ननद गुड़िया से शिकायत की तो उसने भी दहेज लाने को कहा। सास कई दिनों तक भूखा रखती थी और कीड़ों वाली रोटी खाने को देती थी। रिश्तेदारों से जानकारी हुई कि आसिफ पहले से तलाकशुदा है उसने पहले पत्नी को भी दहेज के लिए तलाक दिया था। शगुफ्ता ने सास से जेवर मांगे तो उसने देने से मना कर दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया था। प्रेमनगर थाने में शिकायत की लेकिन समझौता करा दिया गया। एसपी राहुल भाटी से शिकायत के बाद प्रेमनगर थाने में आसिफ, कशाना, गुडिया, सैफ, रहीमउद्दीन और नसीम बेगम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: छात्रावास में बवाल में तीन नामजद समेत 30 पर रिपोर्ट
