सुलतानपुर: पति का लटकता मिला शव, पत्नी है मायके..., जाने क्या है मामला....
सुलतानपुर, अमृत विचार। रविवार की सुबह कमरे में युवक का लटकता शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को उतरवा विधिक कार्यवाही में जुटी है। कुड़वार थाना क्षेत्र कुड़वार ग्राम पंचायत के पूरे रघुनाथ मिश्र निवासी लालमणि शुक्ला का 30 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार शुक्ला शनिवार की शाम परिजनों के साथ भोजन के बाद अपने कमरे में सो गया।
रविवार की सुबह जब आलोक कुमार शुक्ला अपने कमरे से बाहर नही निकला तो परिजन जब उसके कमरे की तरफ गए तो अवाक रह गए। देखा कि आलोक का शव कमरे में लगी लोहे की सरिया मे साड़ी के सहारे लटक रहा था। आलोक का शव लटकता देख परिजनों मे कोहराम मच गया। रोने की आवाज सुन पहुंचे पड़ोसियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कब्जे में ले लिया।
बताते चलें कि मृतक आलोक की पत्नी प्रियांशी मायके गई हुई थी। अभी करीब चार माह पहले उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। सूचना पर पहुंची प्रियांशी व माता पिता व बड़े भाई गुड्डू को रो रो कर बुरा हाल है। आलोक के मौत की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग तरह तरह के कयास लगा रहें हैं। कुड़वार थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पंचनामा भर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-वाराणसी: पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, निकाला रोड शो, सीएम योगी साथ में रहे मौजूद
