आगरा: महाकाल दर्शन कर लौट रहे BJP कार्यकर्ताओं की पलटी कार, ब्रजक्षेत्र कार्यालय प्रभारी की मौत...6 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गुना/आगरा,अमृत विचार। आगरा से महाकाल के दर्शन करने उज्जैन गए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की अर्टिगा कार उज्जैन से वापसी करते समय गुना जनपद के कुंभराज थाना क्षेत्र में पार्वती नदी के पास पलट गई। इस हादसे में भारतीय जनता पार्टी ब्रजक्षेत्र कार्यालय के कार्य प्रभारी संजीव भारद्वाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार अन्य छह कार्यकर्ता घायल हो गए ।

टायर फटने से पलटी कार
हादसे में घायल हुए शाहदरा वार्ड से पार्षद विजय वर्मा के मुताबिक ब्रज क्षेत्र कार्यालय की टीम 8 मार्च की रात 10:30 बजे महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने के लिए उज्जैन निकली थी। 9 मार्च को सुबह 6:00 बजे पहुंच कर महाकाल के दर्शन किए और उसके बाद ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चले गए। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद देर रात उज्जैन से आगरा के लिए वापसी की। मध्य प्रदेश के गुना जनपद के थाना कुंभराज में पार्वती नदी के पास अचानक कार का टायर फट गया और कार पलट गई। इस हादसे में कार सवार सभी सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । 

ब्रज क्षेत्र कार्यालय प्रभारी संजीव भारद्वाज, पार्षद विजय वर्मा सहित सात लोगों के साथ महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन में दर्शन करने के लिए गए थे। वहां से शनिवार रात में कार से भीषण हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला। हादसे में भाजपा ब्रज क्षेत्र कार्यालय प्रभारी संजीव भारद्वाज की मौके पर ही मौत हो गई। 

वहीं, कार सवार मुकुल फौजदार, विकास, पुष्पेंद्र यादव, पूर्व पार्षद सरवन कश्यप, शैलेंद्र जाट और पार्षद विजय वर्मा घायल हो गए। उन्हें गुना अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। गंभीर रूप से घायल मुकुल वर्मा, शैलेंद्र जाट, सरवन कश्यप, विकास और पुष्पेंद्र को गुना जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया जा रहा है, जबकि मृतक संजीव भारद्वाज के शव का पंचनामा भरवा कर गुना जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।

भाजपा ब्रज क्षेत्र कार्यालय प्रभारी संजीव भारद्वाज मूल रूप से बरेली के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना के बाद आगरा ब्रज क्षेत्र भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है। घायलों के परिजन एवं रिश्तेदार आज से की सूचना के बाद गुना के लिए रवाना हो गए ।

विद्यार्थी परिषद के पूर्णकालिक कार्यकर्ता थे संजीव भारद्वाज
गुना में हुए सड़क हादसे में मृतक संजीव भारद्वाज भारतीय जनता पार्टी की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्ण कार्यकर्ता थे और अपने स्वामी और मृदाभाषी व्यवहार के कारण कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के प्रिय थे। अभी 2 वर्ष पहले ही उनका विवाह हुआ था। उनकी पत्नी और बेटी आगरा में उनके साथ रह रही थी।

ये भी पढ़ें- लोकतंत्र में विरोध होता है, लेकिन शोषित वंचित पीड़ित को न्याय दिलाना मेरा काम: एसपी बघेल

संबंधित समाचार