लोकतंत्र में विरोध होता है, लेकिन शोषित वंचित पीड़ित को न्याय दिलाना मेरा काम: एसपी बघेल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आगरा, अमृत विचार। आगरा लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं भाजपा के प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने अपने विरोध में होर्डिंग्स लगाए जाने के बाद पत्रकारों से बात की। उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा है कि यह असली लोकतंत्र की पहचान है, उन्होंने विरोध के बारे में कहा कि एक लड़की द्वारा इसलिए आत्महत्या कर लेना कि उसे असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार छेड़ा जा रहा था। बता दें कि आगरा लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में एसपी सिंह बघेल के मुख़ालिफ़त के पोस्टर लगाए गए। हालांकि बाद में पुलिस ने पोस्टर हटवा दिए।

किसी लड़की की हत्या हुई है, जानवर की नहीं। मेरा काम शोषित पीड़ित वंचित को न्याय दिलाना है। अगर इस मामले में कोई निर्दोष व्यक्ति पुलिस द्वारा प्रताड़ित है तो पंचायत करने वाले लोगों को पुलिस के अधिकारियों से मिलकर अपने निर्दोष होने का प्रमाण प्रस्तुत करना चाहिए। ना कि पंचायत करने के दबाव से कोई निर्दोष साबित होगा या पुलिस एफआर लगा देगी। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कुछ राजनीतिक विरोधियों का षड्यंत्र है। 

गौरतलब है कि एसपी सिंह बघेल को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में एसपी सिंह बघेल मुर्दाबाद, मोदी-योगी तुमसे बैर नहीं, एसपी सिंह बघेल तेरी खैर नहीं, जैसे पोस्ट और होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 'मोदी-योगी तुमसे बैर नहीं, एसपी सिंह बघेल तेरी खैर नहीं', आगरा में भाजपा प्रत्याशी के विरोध में लगे होर्डिंग्स

संबंधित समाचार