'मोदी-योगी तुमसे बैर नहीं, एसपी सिंह बघेल तेरी खैर नहीं', आगरा में भाजपा प्रत्याशी के विरोध में लगे होर्डिंग्स
इस बात को लेकर क्षत्रिय समाज ने 10 मार्च को एत्मादपुर विधान सभा क्षेत्र में आगरा जलेसर रोड़ स्थित मुड़ी चौराहे पर क्षत्रिय महापंचायत का ऐलान किया था जो कि कल होनी है उससे पहले शुक्रवार देर रात लोकसभा क्षेत्र में एसपी सिंह बघेल के विरोध में पोस्टर बाजी शुरू कर दी गई है
आगरा, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची 2 मार्च को जारी की। इस सूची में भारतीय जनता पार्टी ने आगरा लोकसभा क्षेत्र से केंद्र में राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल को एक बार फिर से आगरा लोकसभा से प्रत्याशी घोषित कर दिया। एसपी सिंह बघेल वैसे तो जनप्रिय नेता के रूप में पहचाने जाते रहे हैं और उनकी अपने क्षेत्र में खासी पकड़ भी है, लेकिन इस बार एसपी सिंह बघेल के प्रत्याशी घोषित होते ही क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ रहा है आगरा लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में एसपी सिंह बघेल के मुख़ालिफ़त के पोस्टर लगाए । हालांकि बाद में पुलिस ने पोस्टर हटवा दिए थे।
एसपी सिंह बघेल के विरोध में लगाए जा रहे पोस्ट पर लिखा जा रहा है कि योगी मोदी तुमसे बेर नहीं एसपी सिंह बघेल की खैर नहीं, यह विरोध आगरा लोकसभा के क्षत्रिय समाज द्वारा किया जा रहा है। क्षत्रिय समाज एसपी सिंह बघेल की उम्मीदवारी से ना खुश हैं। क्षत्रिय समाज की ओर से भाजपा के बैकग्राउंड कलर में बनाए गए पोस्टर्स पर यह विरोध दर्ज कराया गया है।
क्यों हो रहा है विरोध?
आगरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांच विधानसभाएं आगरा उत्तर, आगरा दक्षिण, आगरा कैंट एत्मादपुर और जलेसर विधानसभा क्षेत्र आता है । एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के क्षत्रिय समाज द्वारा बड़े पैमाने पर एसपी सिंह बघेल का विरोध किया जा रहा है। दरअसल हाल ही में बीएससी की एक छात्रा द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी, यह छात्र बघेल समाज से ताल्लुक रखती थी और इस छात्र की आत्महत्या का कारण क्षत्रिय समाज के कुछ लड़के माने जा रहे थे।
एसपी सिंह बघेल ने इस मामले में पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी। पुलिस आयुक्त ने एसओ खंदौली समेत तीन लोगों को सस्पेंड किया था और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को आदेश दिए थे। एसपी सिंह बघेल के इस रवैया से क्षत्रिय समाज आक्रोशित हो गया। क्षत्रिय समाज का आरोप है कि संसद द्वारा अपने समाज का पक्षपात करते हुए मामले की जांच निष्पक्ष नहीं होने दी।
पुलिस ने सांसद और मंत्री एसपी सिंह बघेल के प्रभाव में एक तरफा कार्रवाई की है। इस बात को लेकर क्षत्रिय समाज ने 10 मार्च को एत्मादपुर विधान सभा क्षेत्र में आगरा जलेसर रोड़ स्थित मुड़ी चौराहे पर क्षत्रिय महापंचायत का ऐलान किया था जो कि कल होनी है उससे पहले शुक्रवार देर रात लोकसभा क्षेत्र में एसपी सिंह बघेल के विरोध में पोस्टर बाजी शुरू कर दी गई है
यह भी पढ़ें- आगरा: 5198 करोड़ की 124 विकास परियोजनाओं का हुआ शुभारंभ, जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना
