मुरादाबाद : लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन कर रहा तैयारी, प्रत्याशियों की इंतजारी
इस बार जिले में लोकसभा चुनाव में 1,145 मतदान केंद्रों पर पड़ेगा वोट, 24,42,843 मतदाता डालेंगे वोट, इस साल 69,407 मतदाता बढ़े
मुरादाबाद, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है। हालांकि अभी प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में उतरने का इंतजार है। 1,145 मतदान केंद्रों पर इस बार लोकसभा चुनाव में वोट पड़ेगा। जिले में 24,42,843 मतदाता अपने वोट के अधिकार का प्रयोग कर अपना सिरमौर चुनेंगे। इस बार मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद लोकसभा चुनाव के लिए 69,407 मतदाता बढ़ गए हैं।
जिले में 69,407 मतदाताओं के बढ़ने के बाद कुल मतदाताओं की संख्या 24,42,843 हो गई है। जबकि पहले यह संख्या 23,73,436 थी। 23 जनवरी को जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जानकारी दी थी कि इस बार जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 24,42,843 है। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बूथों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, आवागमन का रास्ता, शौचालय, सुरक्षा आदि के प्रबंध पुख्ता किए जा रहे हैं। चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ चुनाव कराना प्राथमिकता है।
18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत भी बढ़ा
इस बार 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ा है। 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या पहले 29,737 थी जो अब बढ़कर 45,899 हो गई। जेंडर रेशियो 870 से बढ़कर 884 हो गया।
आधी आबादी पर भी बड़ा दारोमदार
इस बार के लोकसभा चुनाव में 41,710 महिला मतदाता अधिक हो गई हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर जन प्रतिनिधि चुनेंगी। पहले इनकी संख्या 11,04, 303 थी जो पुनरीक्षण में बढ़कर 11, 46, 014 हो गई हैं।
आंकड़े पर एक नजर
- कुल मतदाताओं की संख्या-24,42,843
- पुरुष मतदाताओं की संख्या-12,96,829
- महिला मतदाताओं की संख्या-11,46,014
- थर्ड जेंडर मतदाता-103
- दिव्यांग मतदाता-16,696
- पोलिंग सेंटर-1,145
- पोलिंग बूथ-2,511
अभी किसी दल ने नहीं घोषित किया है उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक किसी राजनीतिक दल ने मुरादाबाद सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा किसी ने भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हालांकि सभी दलों में कई दावेदार हैं।
ये भी पढे़ं : Moradabad News : इंतजार खत्म, हवाई अड्डे के लोकार्पण से मिली मुरादाबाद व प्रदेश के विकास को उड़ान
