French Open 2024 : चिराग-सात्विक फ्रेंच ओपन बैडमिंटन के फाइनल में, लक्ष्य सेन बाहर 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पेरिस। भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की शीर्ष बैडमिंटन जोड़ी ने फ्रेंच ओपन 2024 के सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की सियो सेउंग जे-कांग मिन ह्युक को हराकर फाइनल में पहुंच गयी है। वहीं लक्ष्य सेन एकल मुकाबला हारकर बाहर हो गये है।

शनिवार को खेले गये मुकाबले में विश्व की नंबर एक बैडमिंटन जोड़ी रैंकीरेड्डी और शेट्टी ने मौजूदा विश्व चैंपियन सियो सेउंग जे और कांग मिन ह्युक को 21-13, 21-16 स्कोर से हराकर सीजीन के अपने तीसरे फाइनल में जगह बनाई। पहला गेम शानदार तरीके से जीतने के बाद रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने दूसरे गेम में भी बढ़त बनाई। हालांकि कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे ने खेल के मध्य अंतराल के बाद संघर्ष करते हुए देखे गये। लेकिन शुरुआती बढ़त ने भारतीय जोड़ी को 40 मिनट में मैच जीतने में मदद की।

भारतीय जोड़ी फाइनल में चीनी ताइपे के ली झे हुई और यांग पो ह्वान की जोड़ी से भिड़ेगी। वहीं पुरुष एकल सेमीफाइनल में 19वीं रैंकिंग वाले लक्ष्य सेन को दुनिया के आठवें नंबर के थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसार्न से 75 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 13-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। 

ये भी पढे़ं : ICC Rankings : टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचा भारत, अब तीनों प्रारूप में शीर्ष पर काबिज 

संबंधित समाचार