French Open 2024 : चिराग-सात्विक फ्रेंच ओपन बैडमिंटन के फाइनल में, लक्ष्य सेन बाहर
पेरिस। भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की शीर्ष बैडमिंटन जोड़ी ने फ्रेंच ओपन 2024 के सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की सियो सेउंग जे-कांग मिन ह्युक को हराकर फाइनल में पहुंच गयी है। वहीं लक्ष्य सेन एकल मुकाबला हारकर बाहर हो गये है।
SAT-CHI playing their 3⃣rd #FrenchOpen Final will surely make your Sunday🥳
— SAI Media (@Media_SAI) March 10, 2024
The destructive #TOPSchemeAthletes defeated 🇰🇷's Kang/Seo 21-13, 21-16 to reach their 4⃣th consecutive final of the year 🎉
Get ready to witness their magic once again as they fight the final battle in… pic.twitter.com/4KeLcZtlea
शनिवार को खेले गये मुकाबले में विश्व की नंबर एक बैडमिंटन जोड़ी रैंकीरेड्डी और शेट्टी ने मौजूदा विश्व चैंपियन सियो सेउंग जे और कांग मिन ह्युक को 21-13, 21-16 स्कोर से हराकर सीजीन के अपने तीसरे फाइनल में जगह बनाई। पहला गेम शानदार तरीके से जीतने के बाद रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने दूसरे गेम में भी बढ़त बनाई। हालांकि कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे ने खेल के मध्य अंतराल के बाद संघर्ष करते हुए देखे गये। लेकिन शुरुआती बढ़त ने भारतीय जोड़ी को 40 मिनट में मैच जीतने में मदद की।
भारतीय जोड़ी फाइनल में चीनी ताइपे के ली झे हुई और यांग पो ह्वान की जोड़ी से भिड़ेगी। वहीं पुरुष एकल सेमीफाइनल में 19वीं रैंकिंग वाले लक्ष्य सेन को दुनिया के आठवें नंबर के थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसार्न से 75 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 13-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढे़ं : ICC Rankings : टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचा भारत, अब तीनों प्रारूप में शीर्ष पर काबिज
