शाहजहांपुर: लेखपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कलान (शाहजहांपुर), अमृत विचार। कलान तहसील में तैनात लेखपाल पीयूष कुमार (33) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव कमरे में मिला। पीयूष कुमार बिलग्राम हरदोई के निवासी थे। शुक्रवार शाम 8 बजे उनकी भाई दुष्यंत से बात हुई थी। उसके बाद से उनका फोन नहीं उठ रहा था। जिस पर शनिवार रात में उनके भाई दुष्यंत, आशीष व पिता शिव सिंह कलान तहसील पहुंचे। 

वही, कमरा अंदर से बंद होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की मौजूदगी में तहसील परिसर में बने सरकार क्वार्टर का ताला तोड़ा गया। जिसमे वह बिस्तर पर बेसुध लेटे मिले। डॉक्टरी जांच में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने भाई दुष्यंत की तहरीर पर मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुछ पुलिसकर्मियों का कहना है कि मृतक शराब का आदी था।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: नए शैक्षिक सत्र के लिए विभाग को मिल चुकीं 17.85 लाख किताबें

संबंधित समाचार