संभल: नरेंद्र मोदी न होते प्रधानमंत्री तो बांगलादेश बन गया होता पश्चिम बंगाल- आचार्य प्रमोद कृष्णम
संभल, अमृत विचार। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पिछले दस साल से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री न होते तो पश्चिम बंगाल अब तक बांगलादेश बन गया होता। पश्चिम बंगाल की जनता टीएमसी के अत्याचारों से त्रस्त है।
कल्कि धाम पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यह भारत का सौभाग्य है कि पिछले दस साल से नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं। पश्चिम बंगाल की जनता टीएमसी के अत्याचारों से अब इतनी दुखी हो चुकी है की 2024 में प्रचंड मतों से नरेंद्र मोदी की पार्टी बीजेपी का समर्थन होगा ऐसे हालात साफ नजर आ रहे हैं।
लगातार नेताओं के कांग्रेस छोड़ने को लेकर आचार्य प्रमोद ने कहा कि राम विरोधियों के साथ कोई रहना नहीं चाहता। जो राम का विरोधी है उसके साथ रहकर लोग नरक में जाना थोड़े ही चाहेंगे। अब यह साफ हो चुका है कि राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकरा कर कांग्रेस पार्टी ने यह सिद्ध कर दिया है कि वाकई वह राम विरोधी पार्टी है। कहा कि राहुल को हारने का डर है इसलिए अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- संभल: जियो का डाटा और सोनिया का बेटा केवल मनोरंजन के साधन: जसवंत सैनी
